गुमला: जिले में धीमी पड़ी मॉनसून की रफ्तार फिर जोर पकड़ने लगी है. गुरुवार की शाम गुमला और आस-पास के जिलों में तेज बारिश हुई. बारिश के साथ-साथ मेघगर्जन भी हुए. बारिश ने भीषण गर्मी का सामना कर रहे लोगों को बड़ी राहत दी है.
छाया रहा दिन में अंधेरा
जिला मुख्यालय में शाम 4:00 बजे के बाद बारिश शुरू हुई. करीब आधे घंटे तक बारिश होने के बाद रुक गई. फिर आसमान में सतरंगी धनुष भी दिखाई दिए. मगर इसके कुछ देर बाद से ही फिर से आसमान में काले बादल छाए और फिर बारिश शुरू हो गई. ऐसे में गर्मी के मौसम में 6:00 बजे के बाद ही अंधेरा होता है. लेकिन बारिश की वजह से दिन में ही अंधेरा छा गया.
और पढ़ें - चाईबासाः बंदगांव में पुलिस और पीएलएफआई के बीच मुठभेड़, तीन उग्रवादी ढेर
मौसम विभाग ने जारी की सूचना
हालांकि बारिश होने से पूर्व ही मौसम विभाग ने इसकी सूचना जारी कर दी थी. जिसके कारण सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को इसकी जानकारी हो गई थी. यही वजह थी कि लोग अपने घरों में ही रहे और इस बेमौसम बारिश में भींगने से बच गए.