ETV Bharat / state

गुमला: पारा शिक्षक सहित दो लोगों की हत्या, आदिम जनजाति समुदाय से आते थे पारा शिक्षक - गुमला में दो लोगों की हत्या

para-teacher-murdered-in-gumla
पारा शिक्षक सहित दो लोगों की हत्या
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 4:54 PM IST

Updated : Nov 8, 2020, 8:47 PM IST

16:52 November 08

पारा शिक्षक सहित दो लोगों की हत्या, आदिम जनजाति समुदाय से आते थे पारा शिक्षक

गुमला: जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के तेंदार पाकरकोना रोड के पास दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. मृतकों की पहचान पाकरकोना गांव के रहने लालदेव असुर और बाकीटोला दिरगांव के रहने वाले रामसूरज खड़िया के रूप में की गई है. मृतकों में शामिल लाल देव असुर पारा शिक्षक था, घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
 


घटना के संबंध में मृतक पारा शिक्षक की पत्नी राज मनियराइल ने बताया कि शुक्रवार को दसई कर्म मनाने के लिए घर से मांदर लेकर निकला था. जिसके साथ में रामसूरज खड़िया भी था. दोनों को तेंदार मेला में अंतिम बार देखा गया था, उसके बाद वहां से घर वापस दोनों ही लोग नहीं पहुंचे. जिसके बाद से लगातार दोनों लोगों की खोज में पूरे गांव के लोग इधर-उधर भटकते रहे लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. रविवार को अचानक मवेशी चराने वाले लोगों ने दोनों का शव देखा. तब जाकर हम लोगों ने देखा तो दोनों लोग थे, जिसकी लाठी-डंडे से मार-मारकर हत्या की गई थी.

 

ये भी पढ़ें- भाकपा माओवादी मना रहे खूनी क्रांति सप्ताह, हिंसा की आशंका को देखते हुए राज्यभर में हाई अलर्ट जारी



घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल के लिए निकल चुकी है अति नक्सल प्रभावित इलाका होने और जंगली क्षेत्र होने के कारण पुलिस हुई सतर्कता बरतते हुए घटनास्थल की ओर रवाना हुई है. घाघरा में पिछले एक पखवाड़े के अंदर लगातार हत्याएं हो रही हैं, जिसके कारण पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहा है.

16:52 November 08

पारा शिक्षक सहित दो लोगों की हत्या, आदिम जनजाति समुदाय से आते थे पारा शिक्षक

गुमला: जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के तेंदार पाकरकोना रोड के पास दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. मृतकों की पहचान पाकरकोना गांव के रहने लालदेव असुर और बाकीटोला दिरगांव के रहने वाले रामसूरज खड़िया के रूप में की गई है. मृतकों में शामिल लाल देव असुर पारा शिक्षक था, घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
 


घटना के संबंध में मृतक पारा शिक्षक की पत्नी राज मनियराइल ने बताया कि शुक्रवार को दसई कर्म मनाने के लिए घर से मांदर लेकर निकला था. जिसके साथ में रामसूरज खड़िया भी था. दोनों को तेंदार मेला में अंतिम बार देखा गया था, उसके बाद वहां से घर वापस दोनों ही लोग नहीं पहुंचे. जिसके बाद से लगातार दोनों लोगों की खोज में पूरे गांव के लोग इधर-उधर भटकते रहे लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. रविवार को अचानक मवेशी चराने वाले लोगों ने दोनों का शव देखा. तब जाकर हम लोगों ने देखा तो दोनों लोग थे, जिसकी लाठी-डंडे से मार-मारकर हत्या की गई थी.

 

ये भी पढ़ें- भाकपा माओवादी मना रहे खूनी क्रांति सप्ताह, हिंसा की आशंका को देखते हुए राज्यभर में हाई अलर्ट जारी



घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल के लिए निकल चुकी है अति नक्सल प्रभावित इलाका होने और जंगली क्षेत्र होने के कारण पुलिस हुई सतर्कता बरतते हुए घटनास्थल की ओर रवाना हुई है. घाघरा में पिछले एक पखवाड़े के अंदर लगातार हत्याएं हो रही हैं, जिसके कारण पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहा है.

Last Updated : Nov 8, 2020, 8:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.