गुमला: जिले के घाघरा प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल के मैदान में महिला सशक्तिकरण अभियान सह किसान मेला का आयोजन किया गया. इस मेले का उद्घाटन केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने किया. कार्यक्रम के दौरान बेहरतर प्रदर्शन करने वाले किसानों को सम्मानित किया गया.
इस मेले में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री सह स्थानीय सांसद सुदर्शन भगत, राज्यसभा सांसद समीर उरांव, गुमला विधायक शिव शंकर उरांव और पद्मश्री अशोक भगत शामिल हुए. साथ ही इस मेले में हजारों की संख्या में सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाएं भी शामिल हुई.
कृषि विज्ञान केंद्र, गैर सरकारी संस्थान विकास भारती बिशुनपुर और झारखंड राज्य लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी के द्वारा आयोजित इस किसान मेले में बेहतर प्रदर्शन करने वाले किसानों को सम्मानित किया गया. इसके साथ ही कौशल प्रशिक्षण गुणवत्ता युक्त बीज उत्पादक प्रशिक्षित 20 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. उज्ज्वला योजना के तहत 7 लाभुकों के बीच गैस सिलेंडर और गैस चूल्हा का वितरण किया गया.
किसान मेले में सम्मिलित होने आए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री सह स्थानीय सांसद सुदर्शन भगत ने एयर स्ट्राइक पर कहा कि हमारी सरकार ने करारा जवाब दिया है. यही देश की मांग थी और देश की आवश्यकता भी थी. वहीं, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि हमने भी बिना वादा के हर काम किया है. किसानों को उनकी लागत मूल्य का डेढ़ गुना दाम केंद्र की सरकार ने दिया है.