गुमला: जिले के पूसो थाना क्षेत्र के लरंगो गांव में सुरसा गांव निवासी 20 वर्षीय आफताब अंसारी की अज्ञात चार-पांच अपराधियों ने शनिवार की शाम सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. घटना शाम लगभग 5 बजे की है. घटना की सूचना मिलते ही पूसो थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार शाम लगभग 5:00 बजे के आसपास सुरसा गांव निवासी मोहब्बत अंसारी के पुत्र आफताब अंसारी को कुछ अज्ञात लोगों के साथ लरंगो टंगरा टोली में देखा गया था. इसी दौरान 4 से 5 अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी और जंगल की ओर भाग निकला. हालांकि, ग्रामीणों ने पीछा किया, लेकिन अपराधी पकड़ में नहीं आया. इस घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई है.
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ गुमला मनीष चंद्र लाल, पुसो थाना प्रभारी मिचराय पड़ैया एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ पहुंचे. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि चार-पांच अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया हैं. अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और अपराधियों को पकड़ने को लेकर छापेमारी भी की जा रही है.