ETV Bharat / state

गुमला: 21 दिन पूरे होने के बाद भी कंटेंटमेंट जोन से नहीं हटी घेराबंदी, मोहल्लेवासियों की बढ़ी परेशानी

झारखंड में हर दिनों कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में जिले में 26 जून को शास्त्री नगर में कंटेनमेंट जोन घोषित किया था. लेकिन 21 होने के बाद भी अब तक कंटेनमेंट जोन में छूट नहीं दी गई है.

author img

By

Published : Jul 16, 2020, 4:37 PM IST

Sieze not removed from content zone in Gumla
गुमला में कंटेंटमेंट जोन से नहीं हटाई गई घेराबंदी

गुमला: जिला नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत शास्त्री नगर, वार्ड नं-17 में कोविड-19 के पॉजिटिव मामले आने के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए पिछले 26 जून को जिला प्रशासन ने मोहल्ले के 25 घरों को कंटेंटमेंट जोन और 350 घरों को बफर जोन घोषित किया था. इसके बाद जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से इस महामारी को रोकने के लिए कंटेंटमेंट जोन में आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया था. इसके साथ ही सड़कों पर सार्वजनिक स्थल, सार्वजनिक मार्गों अथवा अन्य किसी भी स्थल पर किसी भी व्यक्ति के एकत्र होने, खड़े होने, यातायात के किसी भी साधन के उपयोग करने पर तत्काल प्रभाव से पूर्णता प्रतिबंधित किया था.

ये भी पढ़ें: 8 दिनों तक सेल्फ आइसोलेशन में रहने के बाद सीएम पहुंचे प्रोजेक्ट बिल्डिंग, लेंगे कोविड-19 से जुड़ी फीडबैक

अब जिला प्रशासन के द्वारा की गई घेराबंदी के 21 दिन समाप्त होने को हैं. इसके बावजूद उस मोहल्ले से घेराबंदी नहीं हटाई गई है. इसके कारण मोहल्लेवासी काफी परेशान हो रहे हैं. मोहल्ले के लोगों का कहना है कि सरकार के द्वारा यह निर्धारित किया गया है कि कंटेंटमेंट जोन या बफर जोन के एरिया को 14 दिनों के लिए सील कर दिया जाए. मगर उनके मोहल्ले को सील किए करीब 21 दिन हो रहे हैं, इसके बावजूद जिला प्रशासन मोहल्ले की घेराबंदी नहीं हटा रही है. इस मामले पर वार्ड सदस्य का कहना है कि उनके मोहल्ले में एक परिवार के पांच सदस्यों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी. इसके बाद से मोहल्ले को सील किया गया है, जो आज 21 दिन होने को है. इसके बावजूद मोहल्ले से घेराबंदी नहीं हटाई जा रही है. ऐसे में उनके मोहल्ले के जो दैनिक कार्य करने वाले हैं, उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ रही हैं. उन्होंने बताया कि जो कोरोना संक्रमित थे, वह अब ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही मोहल्ले के जिन लोगों का सैंपल लिया गया था, वह पहले चरण में निगेटिव आ चुका है. इसके बाद भी जिला प्रशासन घेराबंदी नहीं हटा रहा है.

शास्त्री नगर के कंटेंटमेंट जोन और बफर जोन में रहने वाले लोगों की परेशानियों को लेकर जब ईटीवी भारत ने गुमला अनुमंडल पदाधिकारी जितेन्द्र प्रताप देव को अवगत कराया तो उन्होंने कहा कि शास्त्री नगर में कोरोना वायरस के कारण एक ही परिवार के 5 लोग इसके जद में आ गए थे. इसके बाद उस मोहल्ले के कुछ इलाकों को कंटेंटमेंट जोन और बफर जोन घोषित करते हुए सील किया गया था. इसके साथ ही उस इलाके में रहने वाले काफी लोगों का सैंपल लिया गया था, जिनकी रिपोर्ट लगभग आ चुकी है. उम्मीद है कि जल्द ही रिपोर्ट के अनुसार उस मोहल्ले में की गई घेराबंदी पर विचार किया जाएगा.

जिले में 34 एक्टिव केस

गुमला जिले में 11 जुलाई को तीन नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे, जिनमें से दो संक्रमित दिल्ली से और एक सूरत से वापस आया था. सभी का इलाज कोविड केयर में चल रहा है. इसमें चैनपुर प्रखंड क्षेत्र से मिली कोरोना पॉजिटिव एक 35 वर्षीय महिला है, जो प्रवासी श्रमिक है. वह अपनी पुत्री के साथ 4 जुलाई को नई दिल्ली से गुमला आई थी. वहीं, 8 जुलाई को भी एक कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई थी. वहीं, 17 जून को एक सीआरपीएफ का एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. वहीं, 20 जून को 20 लोग कोरोना से मुक्त होकर घर चले गए थे. जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 132 है, इसमें से 98 लोग ठीक होकर अपने घर चले गए हैं. वहीं, जिले में एक कोरोना पॉजिटिव की मौत हो चुकी है. जिले में 34 कोरोना के कुल एक्टिव केस हैं.

गुमला: जिला नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत शास्त्री नगर, वार्ड नं-17 में कोविड-19 के पॉजिटिव मामले आने के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए पिछले 26 जून को जिला प्रशासन ने मोहल्ले के 25 घरों को कंटेंटमेंट जोन और 350 घरों को बफर जोन घोषित किया था. इसके बाद जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से इस महामारी को रोकने के लिए कंटेंटमेंट जोन में आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया था. इसके साथ ही सड़कों पर सार्वजनिक स्थल, सार्वजनिक मार्गों अथवा अन्य किसी भी स्थल पर किसी भी व्यक्ति के एकत्र होने, खड़े होने, यातायात के किसी भी साधन के उपयोग करने पर तत्काल प्रभाव से पूर्णता प्रतिबंधित किया था.

ये भी पढ़ें: 8 दिनों तक सेल्फ आइसोलेशन में रहने के बाद सीएम पहुंचे प्रोजेक्ट बिल्डिंग, लेंगे कोविड-19 से जुड़ी फीडबैक

अब जिला प्रशासन के द्वारा की गई घेराबंदी के 21 दिन समाप्त होने को हैं. इसके बावजूद उस मोहल्ले से घेराबंदी नहीं हटाई गई है. इसके कारण मोहल्लेवासी काफी परेशान हो रहे हैं. मोहल्ले के लोगों का कहना है कि सरकार के द्वारा यह निर्धारित किया गया है कि कंटेंटमेंट जोन या बफर जोन के एरिया को 14 दिनों के लिए सील कर दिया जाए. मगर उनके मोहल्ले को सील किए करीब 21 दिन हो रहे हैं, इसके बावजूद जिला प्रशासन मोहल्ले की घेराबंदी नहीं हटा रही है. इस मामले पर वार्ड सदस्य का कहना है कि उनके मोहल्ले में एक परिवार के पांच सदस्यों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी. इसके बाद से मोहल्ले को सील किया गया है, जो आज 21 दिन होने को है. इसके बावजूद मोहल्ले से घेराबंदी नहीं हटाई जा रही है. ऐसे में उनके मोहल्ले के जो दैनिक कार्य करने वाले हैं, उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ रही हैं. उन्होंने बताया कि जो कोरोना संक्रमित थे, वह अब ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही मोहल्ले के जिन लोगों का सैंपल लिया गया था, वह पहले चरण में निगेटिव आ चुका है. इसके बाद भी जिला प्रशासन घेराबंदी नहीं हटा रहा है.

शास्त्री नगर के कंटेंटमेंट जोन और बफर जोन में रहने वाले लोगों की परेशानियों को लेकर जब ईटीवी भारत ने गुमला अनुमंडल पदाधिकारी जितेन्द्र प्रताप देव को अवगत कराया तो उन्होंने कहा कि शास्त्री नगर में कोरोना वायरस के कारण एक ही परिवार के 5 लोग इसके जद में आ गए थे. इसके बाद उस मोहल्ले के कुछ इलाकों को कंटेंटमेंट जोन और बफर जोन घोषित करते हुए सील किया गया था. इसके साथ ही उस इलाके में रहने वाले काफी लोगों का सैंपल लिया गया था, जिनकी रिपोर्ट लगभग आ चुकी है. उम्मीद है कि जल्द ही रिपोर्ट के अनुसार उस मोहल्ले में की गई घेराबंदी पर विचार किया जाएगा.

जिले में 34 एक्टिव केस

गुमला जिले में 11 जुलाई को तीन नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे, जिनमें से दो संक्रमित दिल्ली से और एक सूरत से वापस आया था. सभी का इलाज कोविड केयर में चल रहा है. इसमें चैनपुर प्रखंड क्षेत्र से मिली कोरोना पॉजिटिव एक 35 वर्षीय महिला है, जो प्रवासी श्रमिक है. वह अपनी पुत्री के साथ 4 जुलाई को नई दिल्ली से गुमला आई थी. वहीं, 8 जुलाई को भी एक कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई थी. वहीं, 17 जून को एक सीआरपीएफ का एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. वहीं, 20 जून को 20 लोग कोरोना से मुक्त होकर घर चले गए थे. जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 132 है, इसमें से 98 लोग ठीक होकर अपने घर चले गए हैं. वहीं, जिले में एक कोरोना पॉजिटिव की मौत हो चुकी है. जिले में 34 कोरोना के कुल एक्टिव केस हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.