नई दिल्ली: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेला गया तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिये. लेकिन हैदराबाद में खेले गए इस मैच में दो ऐसे भी रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए जो IPL फ्रेंचाइजी काव्या मारन की टीम SRH बनाए थे.
काव्या मारन की टीम का टूटा रिकॉर्ड
दरअसल, हैदराबाद के मैदान पर टी 20 का सबसे बड़ा स्कोर काव्या मारन की टीम SRH के नाम था. जो उसने आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रन बनाया था. लेकिन उसी सीजन में हैदराबाद ने आरसीबी के होम ग्राउंड बेंगलुरु में 287 रन बनाकर न सिर्फ अपने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया बल्कि टी 20 इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम भी बन गई. लेकिन अब टीम इंडिया ने एक ही मैच ये दोनों रिकॉर्ड काव्या मारन की टीम SRH से छीन लिए हैं.
Sublime century, records broken and flurry of sixes 💥#TeamIndia were unstoppable in Hyderabad tonight 💙
— BCCI (@BCCI) October 12, 2024
Scorecard - https://t.co/ldfcwtHGSC#INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/cgW66Tohxy
मेहमान टीम का व्हाइटवॉश
आप को बता दें कि हैदराबाद में खेले गए तीसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 297 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जो टेस्ट खेलने वाली टीमों में सबसे बड़ा स्कोर है. इस बड़ो लक्ष्य का पीछा करते हुए बंग्लादेशी टीम निर्धारित 20 ओवर में 167 रन ही बना सकी, जिस के कारण टीम इंडिया ने 130 रनों से यह मैच अपने नाम कर लिया.
इस जीत के साथ ही भारत ने तीन टी20 मैचों की सीरीज में मेहमान टीम को 3-0 से व्हाइटवॉश कर दिया. इससे पहले रोहित एंड कंपनी ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भी बांग्लादेश को क्लीन स्वीप किया था.
तीसरे टी20 मैच में बड़े बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त
- भारत के नाम टी20 का दूसरा सबसे बड़ा टोटल
- टेस्ट खेलने वाली टीमों में सबसे बड़ा स्कोर
- एक इनिंग में सबसे ज्यादा बाउंड्री का रिकॉर्ड भारत के नाम
- पहले 10 ओवरों में बना तीसरा सबसे बड़ा स्कोर
- भारतीय टीम ने पावरप्ले का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया
- सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने ठोका छठा सबसे तेज टी20 शतक