ETV Bharat / state

Naxali Arrested: गुमला में रविंद्र गंझू दस्ते का नक्सली हथियार के साथ गिरफ्तार, दो भागने में सफल

गुमला में पुलिस ने नक्सली जसीम लोहरा को गिरफ्तार किया है. जसीम नक्सली कमांडर रविंद्र गंझू दस्ते के लिए काम करता था. पुलिस ने उसके पास से हथियार और गोली बरामद किया है. वहीं पुलिस को चकमा देकर दो नक्सली भागने में सफल रहे.

Naxali Arrested
नक्सली जसीम लोहरा गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 9:55 AM IST

गुमला: जिले में नक्सली कमांडर रविंद्र गंझू दस्ते का नक्सली गिरफ्तार हुआ है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नक्सली जसीम लोहरा उर्फ जसवीर लोहरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार नक्सली दस्ते के लिए हथियार मरम्मत, विस्फोटक जुटाने और पोस्टर लगाने का काम करता था.

इसे भी पढे़ं: गुमला में नक्सली गिरफ्तार, वाट्सअप से करता था लेवी की मांग



जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी के रविंद्र गंझू दस्ते से जुड़े तीन सदस्य कुमाडी मोड़ के पास हैं. जिसके बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान मोड़ के पास तीन लोग दिखाई दिए. पुलिस को देखते ही सभी भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया. पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम जसीम लोहरा उर्फ जसवीर बताया. तलाशी के दौरान उसके पास से देसी पिस्टल, दो जिंदा गोली और पर्चा बरामद किया गया. उससे पूछताछ में पुलिस को पता चला कि जंगल का फायदा उठाकर भागने वालों में बुद्धेश्वर महली उर्फ डॉक्टर और बलराम उरांव शामिल थे. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.

नक्सली जिबनुस आईन्द गिरफ्तार

जिले के कामडारा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामतोल्या पंचायत के चितापीड़ी केनालोया सड़क से पुलिस ने कुछ दिनों पहले भी पीएलएफआई नक्सली जिबनुस आईन्द (25 वर्ष ) को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार नक्सली खूंटी जिला के तोरपा थाना क्षेत्र अंतर्गत एरमेरे गांव का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल, पीएलएफआई का दो पर्चा और एक बाइक (JH05CA -6055) बरामद किया था. गिरफ्तार जिबनुस ने पुलिस को बताया कि वो व्हाट्सएप के माध्यम से लेवी मांगता था.

गुमला: जिले में नक्सली कमांडर रविंद्र गंझू दस्ते का नक्सली गिरफ्तार हुआ है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नक्सली जसीम लोहरा उर्फ जसवीर लोहरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार नक्सली दस्ते के लिए हथियार मरम्मत, विस्फोटक जुटाने और पोस्टर लगाने का काम करता था.

इसे भी पढे़ं: गुमला में नक्सली गिरफ्तार, वाट्सअप से करता था लेवी की मांग



जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी के रविंद्र गंझू दस्ते से जुड़े तीन सदस्य कुमाडी मोड़ के पास हैं. जिसके बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान मोड़ के पास तीन लोग दिखाई दिए. पुलिस को देखते ही सभी भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया. पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम जसीम लोहरा उर्फ जसवीर बताया. तलाशी के दौरान उसके पास से देसी पिस्टल, दो जिंदा गोली और पर्चा बरामद किया गया. उससे पूछताछ में पुलिस को पता चला कि जंगल का फायदा उठाकर भागने वालों में बुद्धेश्वर महली उर्फ डॉक्टर और बलराम उरांव शामिल थे. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.

नक्सली जिबनुस आईन्द गिरफ्तार

जिले के कामडारा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामतोल्या पंचायत के चितापीड़ी केनालोया सड़क से पुलिस ने कुछ दिनों पहले भी पीएलएफआई नक्सली जिबनुस आईन्द (25 वर्ष ) को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार नक्सली खूंटी जिला के तोरपा थाना क्षेत्र अंतर्गत एरमेरे गांव का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल, पीएलएफआई का दो पर्चा और एक बाइक (JH05CA -6055) बरामद किया था. गिरफ्तार जिबनुस ने पुलिस को बताया कि वो व्हाट्सएप के माध्यम से लेवी मांगता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.