गुमलाः विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सली हमला हुआ है. नक्सलियों ने विशुनपुर विधानसभा क्षेत्र के घाघरा में विस्फोटक कर पुल उड़ा दिया है. माओवादियों ने देर रात विस्फोट किया था ताकि ग्रामीणों में भय व्याप्त हो और मतदान नहीं करें. दूसरी घटना को अंजाम देते हुए घाघरा कठठोकवा पुल बम विस्फोट कर उड़ा दिया है. हालांकि माओवादियों किए गए इस विस्फोट में किसी ग्रामीण या सुरक्षाकर्मी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
जिले के उपायुक्त ने बताया कि एक पुल को विस्फोट करने की सूचना मिल रही है. हालांकि इससे मतदान प्रक्रिया में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हुई है. ग्रामीण अपने घरों से निकलकर बनालात स्थित बनाए गए मतदान केंद्र में पहुंच रहे हैं और बेखौफ मतदान कर रहे हैं.
गुमलाः नक्सलियों ने विस्फोट कर पुल उड़ाया - चुनाव के दौरान नक्सली हमला
09:21 November 30
विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सली हमला
09:21 November 30
विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सली हमला
गुमलाः विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सली हमला हुआ है. नक्सलियों ने विशुनपुर विधानसभा क्षेत्र के घाघरा में विस्फोटक कर पुल उड़ा दिया है. माओवादियों ने देर रात विस्फोट किया था ताकि ग्रामीणों में भय व्याप्त हो और मतदान नहीं करें. दूसरी घटना को अंजाम देते हुए घाघरा कठठोकवा पुल बम विस्फोट कर उड़ा दिया है. हालांकि माओवादियों किए गए इस विस्फोट में किसी ग्रामीण या सुरक्षाकर्मी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
जिले के उपायुक्त ने बताया कि एक पुल को विस्फोट करने की सूचना मिल रही है. हालांकि इससे मतदान प्रक्रिया में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हुई है. ग्रामीण अपने घरों से निकलकर बनालात स्थित बनाए गए मतदान केंद्र में पहुंच रहे हैं और बेखौफ मतदान कर रहे हैं.
गुमला : गुमला जिला के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के घाघरा पंचायत में माओवादियों का तांडव, मतदान को बाधित करने के लिए एक पुल को विस्फोट कर उड़ाया, माओवादियों के दस्तक से ग्रामीणों में भयBody:Yes Conclusion:Yes