गुमला: जिले के पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हत्या के 24 घंटे के अंदर ही घटना में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों ने12 जुलाई को सुबह 9:30 बजे सदर थाना क्षेत्र के उर्मी के पास दिनदहाड़े एक राज मिस्त्री को बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी थी. गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है.
ये भी देखें- शिवलोक परिसर में भक्त करेंगे देवघर और संथाल दर्शन, कलाकृतियों के माध्यम से जान पाएंगे सरकार के काम
पूछताछ में दोष स्वीकारा
पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी. इसके बाद गठित टीम के द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर राजू उरांव एवं उनके साथी बिट्टू साहू को पूछताछ हेतु थाना लाया गया, जिसके क्रम में दोनों अभियुक्तों ने अपना दोष स्वीकार किया.
दोषियों ने बताया कि राजूराम का बड़ा भाई बहुत दिनों से बीमार था और ठीक नहीं हो रहा था. मृतक राज मिस्त्री झाड़-फूंक का काम भी करता था. राजू राम को लगा कि मृतक मांगो उरांव के द्वारा ही कुछ कर दिया गया है, जिस कारण उसका भाई ठीक नहीं हो रहा है. इसी कारण बिट्टू साहू के साथ मिलकर उसने इस घटना को अंजाम दिया.