गुमला: जिले के रायडीह थाना मुख्यालय के नवागढ़ पतराटोली में गुरुवार रात को दो सगे भाइयों की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड की जांच के लिए जिले के एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने भी घटनास्थल का मुआयना किया था और मामले को लेकर चैनपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुलदीप कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम गठित कर मामले की जांच के लिए कहा था.
48 घंटे के अंदर ही हत्याकांड का खुलासा
एसआइटी की टीम ने छानबीन कर 48 घंटे के अंदर ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया और मामले में शामिल एक हत्यारे को गिरफ्तार भी कर लिया है. मामले में एसडीपीओ कुलदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने हत्या के आरोपी अभय तिर्की नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने बयान में बताया कि वह पिछले कई वर्षों से प्रकाश बेक की हत्या करना चाहता था, क्योंकि प्रकाश बेक उसकी शादी शुदा बहन पर गलत नीयत रखता था और उसके साथ छेड़छाड़ किया करता था. इसी वजह से वह हत्या करने की योजना बना रहा था, वह सफल नहीं हो पा रहा था.
ये भी पढ़ें-धोनी पर JSCA का कर्ज, ऐसे बकायदारों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं माही
उसके बाद वह कमाने के लिए दिल्ली चला गया और लॉकडाउन की वजह से वापस लौटकर अपनी बहन के घर में रहने लगा. इसी दौरान उसने दोनों भाइयों से दोस्ती की. इसी बीच गुरुवार को उसने बहाने से बुलाकर दोनों भाइयों को मदिरा का सेवन कराया. उसके बाद जब नशे में दोनों अपने घर में सोने चले गए तो मौका देखकर उसके घर में घुसकर दोनों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी.