गुमला: जिले के परिसदन भवन में मोदी सरकार के द्वितीय कार्यकाल का प्रथम वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जो द्वितीय सत्र है इसका 30 मई को एक वर्ष पूरा हुआ. यह एक वर्ष वह स्वर्णिम वर्ष है, जिसमें बहुत सारे महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. कई विवादित मसले भी थे, उसे भी सुलझाने का कार्य किया गया.
ये भी पढ़ें- अनलॉक-1.0 में मिली रियायत के बाद रफ्तार का कहर, बाइक सवार ने बच्ची को मारी टक्कर
'मोदी ने दुनिया में भारतवर्ष की साख को स्थापित किया'
उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी है इससे निपटने के लिए बहुत ही सरलता और दृढ़ता के साथ रचनात्मक योजनाओं को बनाकर आज देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका गया है. जिसमें लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग महत्वपूर्ण निर्णय है. राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है. मोदी जी सबका विकास और सबके विश्वास के साथ काम करते हैं. मोदी जी ने इस एक वर्ष में देश और दुनिया में भारतवर्ष की साख को स्थापित किया है.