गुमला: जिले के डुमरडीह झरिया टोली गांव के रहने वाले आलोक किडो नामक एक 13 वर्षीय नाबालिग छात्र ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली. छात्र के पिता झारखंड पुलिस में एएसआई हैं. मोबाइल नहीं खरीदने पर छात्र नाराज था. इसी नाराजगी में उसने यह कदम उठाया.
ये भी पढ़ें-गुमला: महिला थाना प्रभारी पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचीं
बताया जा रहा है कि आलोक अपने पिता से मोबाइल खरीदने की मांग कर रहा था. पिता के मोबाइल नहीं दिए जाने पर आलोक ने गुस्से में कीटनाशक खा लिया. जिससे उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई. जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार नाबालिग के पिता झारखंड पुलिस में एएसआई पद पर सूबे के एक जिले में पदस्थापित हैं. इधर घटना के बाद गुमला पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करायाय जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया है.