रांचीः गुमला जिले के युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राजनील तिग्गा के नेतृत्व में गुमला जिले के विभिन्न प्रखण्डों के पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष, नगर पालिका क्षेत्र के सभी कार्यकर्ता, पार्षद, उपप्रमुख, लोहर समाज की अध्यक्ष सह पार्षद सीता ने फिर से युवा कांग्रेस में वापसी की है. सोमवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में इन सभी ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान पार्टी के नेताओं ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि इनकी घर वापसी से पार्टी को मजबूती मिलेगी.
ये भी पढ़ें-दलबदल मामला: स्पीकर के ट्रिब्यूनल में सुनवाई का पहला दिन, क्या हुआ, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा कि राजनील तिग्गा पूर्व में तमाम पदों पर रहकर संगठन की सेवा कर चुके हैं. वे किसी कारण से संगठन से अलग हो गए थे, अब दोबारा उन्होंने आवेदन कर युवा कांग्रेस की सदस्यता लेने का आग्रह किया था. इसे लेकर झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष से वार्ता के बाद इन्हें युवा कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई. झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि राजनील तिग्गा से गलती हुई पर वे हमारे पूर्व साथी रहे हैं और उनके पूर्व के कार्यों को देखते हुए उन्हें पार्टी में वापस लाना सही निर्णय था, जो लोग कांग्रेस पार्टी से जा चुके हैं और कांग्रेस की विचार धारा और हमारे नेता सोनिया गांधी-राहुल गांधी के विचार के साथ चलने के लिए तैयार हैं. उन्हें पार्टी में सम्मान मिलेगा. झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय लाल पासवान ने कहा कि राजनील तिग्गा उनके पुराने साथी हैं. इनके युवा कांग्रेस में आने से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी.