ETV Bharat / state

तीन दिन से गायब बेटे की नदी में मिली लाश! बाद में ईंट भट्ठे में काम करता मिला युवक - गुमला पुलिस

गुमला की शंख नदी से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया. जिसके बाद जारी थाना क्षेत्र के श्रीनगर सिकटाखोइर के कहरू मुंडा ने अपने बेटे कृष्णा मुंडा का शव होने का दावा किया. कृष्णा मुंडा का कहना था कि उसका बेटा पिछले तीन दिनों से गायब है और शव उसके बेटे का ही है.

man-dead-body-recovered-from-river-in-gumla
शंख नदी में अज्ञात युवक का शव बरामद
author img

By

Published : May 21, 2021, 6:12 PM IST

Updated : May 21, 2021, 6:36 PM IST

गुमलाः जिले की शंख नदी से अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया. युवक की धारदार हथियार से हत्या कर उसके शव को नदी में फेंका गया था. ग्रामीणों की सूचना पर चैनपुर और जारी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. मामला जारी थाना क्षेत्र का होने के कारण पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी. इस दौरान जारी थाना क्षेत्र के कहरू मुंडा ने कहा कि उसका बेटा पिछले तीन दिनों से गायब है और शव उसके बेटे का ही है.

इसे भी पढ़ें- गुमला में दोस्त ने की थी लातेहार के युवक की हत्या, प्रेम प्रसंग को लेकर दोस्ती में आई दरार

मृतक के सर पर टांगी का निशान
गुमला के जारी और चैनपुर सीमा स्थित शंख नदी से शुक्रवार को एक युवक का शव बरामद किया गया. जारी और चैनपुर दोनों थानों को मामले की सूचना दी गई. जिसके बाद दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. जहां देखा गया कि नदी के पुल पर खून सहित टूटे हुए दांत पड़े थे. वहीं, चैनपुर और जारी थाना प्रभारी क्षेत्र को लेकर दुविधा में पड़े रहे. बाद में मामला जारी थाना क्षेत्र का पाया गया. जिसके बाद दोनों थानों के पदाधिकारियों ने शव को नदी से बाहर निकलवाया. मृतक के सर पर टांगी का निशान था.

नहीं हो सकी शव की पहचान
जारी थाना क्षेत्र के श्रीनगर सिकटाखोइर के कहरू मुंडा ने पुत्र कृष्णा मुंडा का शव होने का दावा किया. जो पिछले दो दिन से लापता है. शव के पंचनामा के बाद पुलिस को जांच में पता चला कि कृष्णा चैनपुर इट भठ्ठे के समीप कृष्णा मनरेगा के कुएं में मजदूरी का कार्य करता था. दोनों थाना के प्रभारी मामले की छानबीन करने इट भठ्ठे पहुंचे. जहां उन्होंने कृष्णा मुंडा को काम करते हुए देखा. जिसके बाद एसडीपीओ सिरिल मरांडी ने कहा कि शंख नदी से शव बरामद किया गया था उसे पुलिस ने अज्ञात मानते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई.

गुमलाः जिले की शंख नदी से अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया. युवक की धारदार हथियार से हत्या कर उसके शव को नदी में फेंका गया था. ग्रामीणों की सूचना पर चैनपुर और जारी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. मामला जारी थाना क्षेत्र का होने के कारण पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी. इस दौरान जारी थाना क्षेत्र के कहरू मुंडा ने कहा कि उसका बेटा पिछले तीन दिनों से गायब है और शव उसके बेटे का ही है.

इसे भी पढ़ें- गुमला में दोस्त ने की थी लातेहार के युवक की हत्या, प्रेम प्रसंग को लेकर दोस्ती में आई दरार

मृतक के सर पर टांगी का निशान
गुमला के जारी और चैनपुर सीमा स्थित शंख नदी से शुक्रवार को एक युवक का शव बरामद किया गया. जारी और चैनपुर दोनों थानों को मामले की सूचना दी गई. जिसके बाद दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. जहां देखा गया कि नदी के पुल पर खून सहित टूटे हुए दांत पड़े थे. वहीं, चैनपुर और जारी थाना प्रभारी क्षेत्र को लेकर दुविधा में पड़े रहे. बाद में मामला जारी थाना क्षेत्र का पाया गया. जिसके बाद दोनों थानों के पदाधिकारियों ने शव को नदी से बाहर निकलवाया. मृतक के सर पर टांगी का निशान था.

नहीं हो सकी शव की पहचान
जारी थाना क्षेत्र के श्रीनगर सिकटाखोइर के कहरू मुंडा ने पुत्र कृष्णा मुंडा का शव होने का दावा किया. जो पिछले दो दिन से लापता है. शव के पंचनामा के बाद पुलिस को जांच में पता चला कि कृष्णा चैनपुर इट भठ्ठे के समीप कृष्णा मनरेगा के कुएं में मजदूरी का कार्य करता था. दोनों थाना के प्रभारी मामले की छानबीन करने इट भठ्ठे पहुंचे. जहां उन्होंने कृष्णा मुंडा को काम करते हुए देखा. जिसके बाद एसडीपीओ सिरिल मरांडी ने कहा कि शंख नदी से शव बरामद किया गया था उसे पुलिस ने अज्ञात मानते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई.

Last Updated : May 21, 2021, 6:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.