गुमलाः गुमला में प्रेमी ने पोस्टर चिपकाकर घरवालों को जान से मारने की धमकी दी है. उसने पोस्टर में लिखा है कि उसकी प्रेमिका की दूसरी जगह शादी की कोशिश भी की तो गोली से बात करूंगा. आरोपी ने इस जानकारी को पुलिस को देने की भी चुनौती दी है. इस तरह की घटना से गुमला सदर पुलिस सकते में है.
ये भी पढ़ें-प्रेमिका को क्लास से बुलाकर पूछा- शादी करोगी और काट ली नस
एक प्रेमी के कारण गुमला पुलिस और पूर्वी क्षेत्र मुरकुंडा के गांव के लोग परेशान हैं. उसका गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा है. लेकिन लड़की के घरवाले उसकी शादी के लिए राजी नहीं हैं. इसलिए पांच माह से लड़की को आरोपी से बात नहीं करने दे रहे हैं. इधर घरवालों ने लड़की की दूसरे जगह शादी तय कर दी तो आरोपी भड़क गया. उसने ने गांव में जगह-जगह पोस्टर चस्पा करा दिया. इसमें उसने प्रेमिका के घरवालों को चेताया है. पोस्टर के माध्यम से उसने कहा है कि लड़की की अगर जबरन शादी हुई तो गोली से बात होगी. पूरे परिवार को जान से हाथ धोना पड़ेगा. पोस्टर पर लिखा है कि अगर शादी का मंडप सजा तो फौजी कार्रवाई की जाएगी. प्रेमी ने मंगलवार को घटना को अंजाम देने की धमकी भी दी है. प्रेमी की इस करतूत के बाद गुमला सदर थाना की पुलिस सकते में आ गई है. पुलिस ने गांव से पोस्टर बरामद कर लिया है. पोस्टर में प्रेमी ने अपना नाम विक्की (सिमडेगा) लिखा है. साथ ही प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के परिवार वालों को पुलिस को सूचना देने के लिए भी कहा है.
![lover pasted poster in girl village In Gumla and threatened to kill](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/gum-dhamki-jhc10057_03052022155513_0305f_1651573513_573.jpg)
प्रेमिका के घर के पास पोस्टर पर रखी गोली, गांव में दहशतः पोस्टर से धमकी के बाद पूर्वी क्षेत्र के गांव के लोगों में डर है. बताया जा रहा है कि गांव की विभिन्न दीवारों पर पोस्टर चस्पा है. प्रेमिका के घर के समीप पोस्टर रखकर उसके ऊपर एक गोली भी रख दी गई है. लाल पेन से पोस्टर व गोली देखकर सभी लोग डरे हुए हैं. इधर, गुमला थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि कोई लड़का है. एक तरफा प्यार का मामला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टर बरामद कर लिया गया है.