ETV Bharat / state

Crime News Gumla: सुरक्षित नहीं पुलिसकर्मी के परिजन! लूट के दौरान कामडारा थाना के चौकीदार की माता की हत्या - झारखंड न्यूज

अपराधियों का दुस्साहस ऐसा कि उन्हें पुलिस प्रशासन का कोई डर नहीं है. आलम ऐसा है कि अब बदमाश पुलिस वालों के परिजनों को भी निशाना बना रहे हैं. गुमला में हत्या का कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां लूट के दौरान अज्ञात अपराधियों ने कामडारा थाना के चौकीदार की माता की हत्या कर दी.

Kamdara police station watchman mother murdered in Gumla
गुमला में कामडारा थाने के चौकीदार की मां की हत्या
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 11:15 AM IST

गुमलाः बैंक से पैसा निकाल कर लौट रही चौकीदार की माता की पत्थर से कुचकर हत्या कर दी गयी. इसके अज्ञात अपराधी उसके पैसे लेकर फरार हो गए. इस घटना से इलाके में सनसनी है. क्योंकि कामडारा थाना क्षेत्र की ये घटना है और उसी थाना में उसका पुत्र चौकीदार से रूप में पदस्थ है.

इसे भी पढ़ें- Elderly Murder in Gumla: गुमला में हत्या, पानी पटाने के विवाद में ली बुजुर्ग की जान

गुमला जिला के कामडारा थाना के चौकीदार की माता मोनिका बारला (उम्र 60 वर्ष) की तुरबूल चौक के पास पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गया. इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची कामडारा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. जहां मंगलवार को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा. मोनिका बारला का पुत्र लुईस बारला कामडारा थाना में चौकीदार के पद पर है. पुलिस हत्या के इस मामले की जांच कर रही है.

गुमला में महिला की हत्या के विषय में कामडारा मुखिया लवली तिर्की ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 9 बजे के बीच उनकी सास मोनिका बारला पैसे निकालने के लिये बैंक ऑफ इंडिया की भागीडेरा शाखा में अकेले ही गई थी. बैंक से पैसा निकालने के बाद वो घर वापस लौट रही थी. उनकी सास तुरबूल चौक से पगडंडी के सहारे पैदल ही अपने घर रायबा खास जाने लगी. इसी क्रम में अज्ञात अपराधियों ने उसे दबोच लिया. अपनी जान बचाने के लिये वृद्धा खेत में काफी दूर तक भागने का प्रयास किया लेकिन भी वह कामयाब नहीं हो पाई. अंततः अपराधियों ने पत्थर से कूचकर खेत में उसकी हत्या कर दी और अपराधियों ने थैली में रखे 15 हजार रुपये और पासबुक लेकर फरार हो गये.

ग्रामीणों ने एक युवक को दबोचाः इसी बीच पास के कुएं पर नहा रही एक महिला ने इस घटना को देखा और तत्काल तुरबूल चौक के पास मौजूद लोगों को घटना की सूचना दी. इसके बाद ग्रामीणों ने आननफानन में एक युवक को दबोच लिया और कामडारा पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराते युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. हिरासत में लिये गये युवक से पुलिस पुछताछ की जा रही है. युवक की निशानदेही पर घटना में शामिल आरोपियों की धड़ पकड़ को लेकर कामडारा पुलिस इलाके में ताबड़तोड़ छापामारी कर रही है. कामडारा पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

तुरबूल चौक के पास घटना की सूचना पर ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और राजनीतिक दलों के नेता थाना पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली है. बता दें कि मोनिका बारला के पति थॉमस बारला मूल रूप से प्रखंड के रायबा खास के निवासी थे और कामडारा थाना में चौकीदार के पद पर कार्यरत थे. थॉमस बारला की मृत्यु के बाद उनका पुत्र लुईस बारला कामडारा थाना में ही चौकीदार के पद पर सेवा दे रहे हैं.

गुमलाः बैंक से पैसा निकाल कर लौट रही चौकीदार की माता की पत्थर से कुचकर हत्या कर दी गयी. इसके अज्ञात अपराधी उसके पैसे लेकर फरार हो गए. इस घटना से इलाके में सनसनी है. क्योंकि कामडारा थाना क्षेत्र की ये घटना है और उसी थाना में उसका पुत्र चौकीदार से रूप में पदस्थ है.

इसे भी पढ़ें- Elderly Murder in Gumla: गुमला में हत्या, पानी पटाने के विवाद में ली बुजुर्ग की जान

गुमला जिला के कामडारा थाना के चौकीदार की माता मोनिका बारला (उम्र 60 वर्ष) की तुरबूल चौक के पास पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गया. इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची कामडारा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. जहां मंगलवार को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा. मोनिका बारला का पुत्र लुईस बारला कामडारा थाना में चौकीदार के पद पर है. पुलिस हत्या के इस मामले की जांच कर रही है.

गुमला में महिला की हत्या के विषय में कामडारा मुखिया लवली तिर्की ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 9 बजे के बीच उनकी सास मोनिका बारला पैसे निकालने के लिये बैंक ऑफ इंडिया की भागीडेरा शाखा में अकेले ही गई थी. बैंक से पैसा निकालने के बाद वो घर वापस लौट रही थी. उनकी सास तुरबूल चौक से पगडंडी के सहारे पैदल ही अपने घर रायबा खास जाने लगी. इसी क्रम में अज्ञात अपराधियों ने उसे दबोच लिया. अपनी जान बचाने के लिये वृद्धा खेत में काफी दूर तक भागने का प्रयास किया लेकिन भी वह कामयाब नहीं हो पाई. अंततः अपराधियों ने पत्थर से कूचकर खेत में उसकी हत्या कर दी और अपराधियों ने थैली में रखे 15 हजार रुपये और पासबुक लेकर फरार हो गये.

ग्रामीणों ने एक युवक को दबोचाः इसी बीच पास के कुएं पर नहा रही एक महिला ने इस घटना को देखा और तत्काल तुरबूल चौक के पास मौजूद लोगों को घटना की सूचना दी. इसके बाद ग्रामीणों ने आननफानन में एक युवक को दबोच लिया और कामडारा पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराते युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. हिरासत में लिये गये युवक से पुलिस पुछताछ की जा रही है. युवक की निशानदेही पर घटना में शामिल आरोपियों की धड़ पकड़ को लेकर कामडारा पुलिस इलाके में ताबड़तोड़ छापामारी कर रही है. कामडारा पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

तुरबूल चौक के पास घटना की सूचना पर ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और राजनीतिक दलों के नेता थाना पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली है. बता दें कि मोनिका बारला के पति थॉमस बारला मूल रूप से प्रखंड के रायबा खास के निवासी थे और कामडारा थाना में चौकीदार के पद पर कार्यरत थे. थॉमस बारला की मृत्यु के बाद उनका पुत्र लुईस बारला कामडारा थाना में ही चौकीदार के पद पर सेवा दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.