गुमलाः जिले के भरनो प्रखंड के जिरहुल में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर चहुंओर उल्लास दिख रहा है. इस धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन से पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया है. इसी क्रम में रविवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. इसके पूर्व आचार्य धीरज मिश्रा और आकाश पांडेय के द्वारा मंदिर प्रांगण में विधिवत ध्वजारोहण किया गया. इसके बाद भव्य कलश यात्रा निकाली गई.
लोहागड़ा नदी से भरा गया कलशों में जलः कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु विभिन्न मार्गों से होते हुए पैदल यात्रा कर जिरहुल सरईटोली स्थित लोहागड़ा नदी के तट पर पहुंचे. जहां पुरोहितों ने विधि-विधान ने कलशों में जल भरवाया. इसके बाद कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु माथे पर जल से भरा कलश उठाकर नगर भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर पहुंचे. इस दौरान कलाश यात्रा में शामिल श्रद्धालु जय श्री राम और जय हनुमान के नाम के जयकारे लगा रहे थे.
मंदिर में विधि-विधान से की गई कलश की स्थापनाः मंदिर परिसर पहुंचने के बाद पुरोहितों ने विधि-विधान से कलश को स्थापित कराया. इस दौरान परंपरागत ढोल, नगाड़े के साथ नाचते-गाते हुए भगवा और महावीर झंडा के साथ लोग जय श्रीराम, जय हनुमान, बम-बम भोले के जयकारे लगाए. वहीं इस धार्मिक अनुष्ठान से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. इसके बाद मंदिर परिसर में आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मंडप प्रवेश, अग्नि स्थापना, अधिवास, पंचांग पूजा करायी.
हरि कीर्तन और भंडारा का भी आयोजनः वहीं इस धार्मिक अनुष्ठान को लेकर अखंड हरि कीर्तन और भंडारा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पूर्व आईजी सह भाजपा नेता डॉ अरुण उरांव शामिल हुए और नवनिर्मित मंदिर में माथा टेक कर राज्य और क्षेत्र की जनता के लिए सुख-समृद्धि की कामना की.