गुमला: झारखंड में महागठबंधन की सरकार बन गई है. चुनाव में जीतकर विधानसभा पहुंचने वाले उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्र में विजय जुलूस निकाल रहे हैं. इसी कड़ी में गुमला में भी जेएमएम ने विजय जुलूस निकाला.
गुमला में रविवार को विधानसभा चुनाव जीतने के बाद भूषण तिर्की ने विजय जुलूस निकाला. इस दौरान जेएमएम कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. जुलूस के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर डांस भी किया और जिंदाबाद के नारे लगाए.
इसे भी पढे़ं:- 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता रथ रवाना, 17 जनवरी तक किया जाएगा लोगों को जागरूक
भूषण तिर्की के जुलूस में हजारों की संख्या में महिला, पुरुष और युवा समर्थक शामिल हुए. विजय जुलूस विधायक भूषण तिर्की के आवास से निकलकर सिसई रोड, मेन रोड, लोहरदगा रोड और थाना रोड होते हुए विधायक के आवास पर पहुंचकर खत्म हुआ.