गुमला: जिला पुलिस और केंद्रीय पुलिस बल के संयुक्त छापेमारी में गुमला सदर थाना क्षेत्र के पुगु से उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के एक इनामी उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए उग्रवादी पर झारखंड सरकार ने एक लाख रुपये ईनाम की घोषणा भी कर रखी थी.
पुलिस को सूचना मिली थी कि जेजेएमपी का एक उग्रवादी गुमला स्थित पुगु के समीप छुपने के लिए आया हुआ है. मिली सूचना के आधार पर सीआरपीएफ 218 बटालियन के साथ एक संयुक्त टीम बनाई गई और छापेमारी कर उग्रवादी को पकड़ लिया गया.
ये भी पढ़ें:- गुमला में 4 लोगों की हत्या के 8 आरोपी गिरफ्तार, 8 अब भी फरार
गुमला एसपी अंजनी कुमार झा ने कहा कि उग्रवादियों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है. गिरफ्तार उग्रवादी ने पूछताछ के क्रम में अपना नाम राजू बड़ाईक बताया. एसपी ने बताया कि राजू बड़ाईक जेजेएमपी का एक सक्रिय सदस्य है. जिसके ऊपर 2015 में विशुनपुर थाना में एक मामला दर्ज है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.