गुमलाः अंडर 17 बालिका वर्ग सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट में झारखंड की टीम ने लगातार दूसरे वर्ष विजय प्राप्त कर इतिहास रच दिया है. गुरुवार को दिल्ली से कप लेकर गुमला पहुंचने पर खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया.
गुमला की बेटियों ने एक बार फिर से अपना लोहा मनवाया और दिल्ली में इतिहास रच दिया. नई दिल्ली में आयोजित अंडर 17 बालिका वर्ग सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट पर जिले की बेटियों ने कब्जा जमा लिया. 26 सितंबर को हुए फाइनल मुकाबले में झारखंड की टीम ने हरियाणा को 3-0 से हराया. गुरुवार शाम को तमाम खिलाड़ी कप लेकर गुमला पहुंचीं, जहां उनका जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया. गुमला में पूरी तरह से जश्न का माहौल नजर आया, बारिश के बीच भी लोग मांदर की थाप पर झूमते नजर आए.
गुमला शहर से 2 किलोमीटर पहले से ही स्वागत का कार्यक्रम शुरू हुआ, जो देर रात तक चला. खिलाड़ी रथनुमा गाड़ी पर सवार थे, खिलाड़ियों पर फूल भी बरसाए गये. ये खिलाड़ी रांची होते हुए सबसे पहले गुमला के भरनो पहुंचे, जहां बीडीओ तेज कुमार हस्सा के नेतृत्व में खिलाड़ियों को फूल माला पहनकर स्वागत किया गया. इसके बाद सिसई होते हुए गुमला पहुंचने पर खिलाड़ियों का टावर चौक, संत पत्रिका सहित जगह जगह भव्य स्वागत किया गया.
बता दें कि सुब्रतो मुखर्जी सोसायटी द्वारा अंडर 17 बालिका वर्ग सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट के 62वें संस्करण का आयोजन नई दिल्ली में 19 से 26 सितंबर तक किया गया. इस टूर्नामेंट में झारखंड की टीम (इंडोर स्टेडियम फुटबॉल आवसीय केंद्र गुमला) ने लगातार दूसरे वर्ष विजय प्राप्त कर प्रदेश और जिले का नाम रौशन किया. इसको लेकर गुमला डीसी कर्ण सत्यार्थी ने जिला प्रशासन गुमला की ओर से सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी और कहा कि जिलेवासियों को आप सभी खिलाड़ियों पर नाज है.