ETV Bharat / state

Gumla News: कच्ची उम्र में बहकते कदम! नाबालिग किशोरी ने दिया मृत बच्चे को जन्म - ईटीवी भारत न्यूज

गुमला में नवजात का शव मिलने से सनसनी है. गुमला थाना क्षेत्र में पुलिस और मजिस्ट्रेट की टीम के द्वारा कब्र खोदकर नवजात की लाश बरामद की गयी. ये पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है, पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में लग गयी है.

infant dead body excavated from grave in Gumla
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 7:15 AM IST

गुमलाः ये मोहब्बत, जलालत और मारपीट की बानगी और कच्ची उम्र में हुए इश्क की दर्दनाक दास्तां है. एक-दूसरे को पाने की चाहत और बहकते कदम में हुए पाप ने इंसानी रिश्ते को शर्मसार कर दिया. गुमला की एक नाबालिग किशोरी ने एक बच्चे को जन्म दिया और लोक लाज के मारे परिवार वालों ने उसे खेत में दफना दिया. ये पूरा मामला गुमला थाना क्षेत्र का है.

इसे भी पढ़ें- Dhanbad News: धनबाद में मानवता शर्मसार! कूड़े के ढेर में नवजात का शव बरामद

कब्र खोदकर निकाला नवजात का शवः शनिवार को गुमला सदर अस्पताल में उस वक्त सनसनी फैल गयी. जब ये खबर आग की तरह फैली की एक नाबालिग किशोरी ने मृत शिशु को जन्म दिया और उसे खेत में दफना दिया. मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद अस्पताल में ही किशोरी के फर्द बयान के आधार पर गुमला थाना में 366(ए)/376(2)(वन)(एन)/323/315 भादवि और छह पोक्सो एक्ट के तहत गुमला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. इसके बाद खेत में दफन शव को निकालने के लिए इसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी को दी गई. अनुमंडल पदाधिकारी ने दफन शव को निकाल कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए अंचलाधिकारी केके मुंडू को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया.

प्रेम प्रसंग का मामलाः शनिवार को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में मृत शिशु के शव को कब्र खोदकर निकाला गया. डॉक्टरों की तीन सदस्यीय टीम ने नवजात के शव का पोस्टमार्टम किया और डीएनए जांच के लिए सैंपल लिया गया. डीएनए की जांच के लिए उस सैंपल को रांची भेजा जाएगा. इसके बाद पुलिस की पूछताछ में नाबालिग ने अपनी दास्तां सुनाई और बताया कि कैसे प्रेम और प्रताड़ना के बीच ये कलंक उसके माथे पर लग गया.

युवक के साथ लिव-इन-रिलेशन में थी किशोरीः नाबालिग किशोरी का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़का और नाबालिग लड़की अक्टूबर महीने से लिव इन रिलेशन में रह रहे थे. इसी दौरान वो गर्भवती हो गयी. पीड़िता के फर्द बयान के अनुसार उसका प्रेमी नाबालिग किशोरी के साथ मारपीट किया करता था. गर्भवस्था में भी उसके साथ मारपीट किया था, जिस कारण गर्भ में पल रहा भ्रूण की मौत हो गई थी. सदर अस्पताल नाबालिग किशोरी का प्रसव हुआ, उसने मृत बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद लोक लाज के कारण नाबालिग के परिजनों ने शव को खेत में ले जाकर दफन कर दिया गया. शनिवार को कब्र में नवजात का शव का पता चला, इसके बाद मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव को बाहर निकाला गया.

गुमलाः ये मोहब्बत, जलालत और मारपीट की बानगी और कच्ची उम्र में हुए इश्क की दर्दनाक दास्तां है. एक-दूसरे को पाने की चाहत और बहकते कदम में हुए पाप ने इंसानी रिश्ते को शर्मसार कर दिया. गुमला की एक नाबालिग किशोरी ने एक बच्चे को जन्म दिया और लोक लाज के मारे परिवार वालों ने उसे खेत में दफना दिया. ये पूरा मामला गुमला थाना क्षेत्र का है.

इसे भी पढ़ें- Dhanbad News: धनबाद में मानवता शर्मसार! कूड़े के ढेर में नवजात का शव बरामद

कब्र खोदकर निकाला नवजात का शवः शनिवार को गुमला सदर अस्पताल में उस वक्त सनसनी फैल गयी. जब ये खबर आग की तरह फैली की एक नाबालिग किशोरी ने मृत शिशु को जन्म दिया और उसे खेत में दफना दिया. मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद अस्पताल में ही किशोरी के फर्द बयान के आधार पर गुमला थाना में 366(ए)/376(2)(वन)(एन)/323/315 भादवि और छह पोक्सो एक्ट के तहत गुमला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. इसके बाद खेत में दफन शव को निकालने के लिए इसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी को दी गई. अनुमंडल पदाधिकारी ने दफन शव को निकाल कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए अंचलाधिकारी केके मुंडू को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया.

प्रेम प्रसंग का मामलाः शनिवार को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में मृत शिशु के शव को कब्र खोदकर निकाला गया. डॉक्टरों की तीन सदस्यीय टीम ने नवजात के शव का पोस्टमार्टम किया और डीएनए जांच के लिए सैंपल लिया गया. डीएनए की जांच के लिए उस सैंपल को रांची भेजा जाएगा. इसके बाद पुलिस की पूछताछ में नाबालिग ने अपनी दास्तां सुनाई और बताया कि कैसे प्रेम और प्रताड़ना के बीच ये कलंक उसके माथे पर लग गया.

युवक के साथ लिव-इन-रिलेशन में थी किशोरीः नाबालिग किशोरी का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़का और नाबालिग लड़की अक्टूबर महीने से लिव इन रिलेशन में रह रहे थे. इसी दौरान वो गर्भवती हो गयी. पीड़िता के फर्द बयान के अनुसार उसका प्रेमी नाबालिग किशोरी के साथ मारपीट किया करता था. गर्भवस्था में भी उसके साथ मारपीट किया था, जिस कारण गर्भ में पल रहा भ्रूण की मौत हो गई थी. सदर अस्पताल नाबालिग किशोरी का प्रसव हुआ, उसने मृत बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद लोक लाज के कारण नाबालिग के परिजनों ने शव को खेत में ले जाकर दफन कर दिया गया. शनिवार को कब्र में नवजात का शव का पता चला, इसके बाद मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव को बाहर निकाला गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.