गुमला/पलामू: होली के दौरान हुड़दंग करने वालों पर पुलिस पैनी नजर बनाई हुई है. इस को लेकर पुलिस के जवानों ने वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में शहर में फ्लैग मार्च निकाला, वहीं, होली को लेकर पलामू को दो अतिरिक्त कंपनी पुलिस बल उपलब्ध करवाई गई है. होली को लेकर सभी 27 प्रशासनिक थाना को अलर्ट पर रखा गया है.
गुमला एसडीपीओ नागेश्वर सिंह ने बताया कि अभी होली का त्यौहार है. जिस दौरान कई असामाजिक तत्वों के द्वारा सामाजिक वैमनस्यता फैलाने की कोशिश की जाती है. इसी को लेकर पुलिस शहर में फ्लैग मार्च कर रही है.
पलामू में सभी पुलिस अधिकारियों की छुट्टी को रद्द कर दी गई है. पलामू एसपी इन्द्रजीत माहथा ने बताया कि होली और लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार सीमा से सटे इलाके और आंतरिक भागों में अभियान चलाया जा रहा है. विभिन्न इलाकों में अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है. एसपी ने बताया कि पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रों में हुडदंगियों की पहचान की है और उनके खिलाफ 107 की कार्रवाई की भी की है.