गुमला: पुलिस को सर्च ऑपरेशन के दौरान सफलता मिली है. पुलिस ने एक बोरे से गोली और हथियार बरामद किया है. गुमला पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारीब ने बताया कि उन्हें हथियार और कारतूस के बारे में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और रायडीह थाना क्षेत्र के कोठा टोली के पास स्थित कोटा टोली पहाड़ पर जंगलों से घिरे एक प्राकृतिक ढंग से बने गुफा के अंदर बोरे में बंद हथियार और गोली बरामद किया.
ऑपरेशन की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अमित कुमार ने बुधवार को बताया है कि एसपी के निर्देश पर एक छापेमारी टीम का गठन किया गया था. इस टीम में मोहम्मद खालिद खान कमांडेंट 218 बटालियन, 218 के संजय त्रिपाठी, अभियान एसपी मनीष कुमार के अलावा सीआरपीएफ और सैट के जवान शामिल थे. इन्होंने कोठा टोली पहाड़ के पास घेराबंदी करते हुए सर्च और डिस्ट्रॉय ऑपरेशन चलाया. इस ऑपरेशन के दौरान कोठाटोली पहाड़ में बने गुफा के अंदर से प्लास्टिक के बोरा बरामद किया गया. जिसे खोलने पर आर्म्स व एम्युनेशन सहित अन्य सामान बरामद किए गए.
इस संदर्भ में थाना में अज्ञात अपराध कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. बरामद किए गए हथियारों में 315 बोर का एक देसी कट्ठा, एक क्षतिग्रस्त बैरल, दो जिंदा गोली इसके अलावा एक खोखा, 5.56 इंसास राइफल की चार गोली, एक 7.62 SLR राइफल की गोली, छह AK- 47 की गोली, एक आर्मिंग रिंग, एक ट्यूब लॉन्चिंग पिन, 1 बिना ढक्कन के प्लास्टिक का टिफिन शामिल हैं. हालांकि पुलिस ने हथियारों के साथ किसी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये हथियार वहां किसने कब और क्यो रखे थे.