ETV Bharat / state

बैरिकेडिंग तोड़कर पुलिसकर्मियों को रौंदने की कोशिश, 7 तस्कर गिरफ्तार - Jharkhand news

गुमला में पशु तस्करों ने एक बार फिर से पुलिस कर्मियों को कुचलने की कोशिश की. हालांकि वे अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए और पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Gumla police arrested seven animal smugglers
Gumla police arrested seven animal smugglers
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 7:45 PM IST

Updated : Jul 29, 2022, 10:45 PM IST

गुमला: पिछले दिनों रांची में एक महिला पुलिसकर्मी को पशु तस्करों ने अपनी गाड़ी से रौंद दिया था. एक बार फिर इसी तरह का मामला गुमला में सामने आया है. हालांकि इस बार पशु तस्कर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए हैं. पशु तस्करों ने बैरिकेडिंग तोड़ते हुए पुलिस कर्मियों को कुचलने का प्रयास किया लेकिन वे बाल बाल बच गए. इसके बाद बिशुनपुर थाना पुलिस ने वाहन में सवार सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: संध्या टोपनो हत्याकांड: 20 जुलाई की रात क्या हुआ था तुपुदाना में, क्यों सवालों के घेरे में है रांची पुलिस

जानकारी के अनुसार, बिशुनपुर थाना के प्रभारी सदानंद सिंह को गुप्त सूचना मिली कि महुआडांड़ की ओर से एक ट्रक में गोवंश की अवैध तस्करी हो रही है. ये भी सूचना मिली की ट्रक को एक बोलेरो स्कॉट कर रही है और वे बिशुनपुर की ओर आ रहे हैं. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी सदानंद सिंह के द्वारा तत्काल एक टीम का गठन कर थाने के समीप बैरिकेडिंग कर दी. लेकिन पशु तस्करों बैरिकेड देखकर अपने वाहन की रफ्तार बढ़ा दी और पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया. हालांकि इस दौरान बोलेरो बैरिकेड से टकराई और पलट गई. जिसके बाद बोलेरो और ट्रक में सवार पशु तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

देखें वीडियो

वहीं, मवेशी पकड़े जाने की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे जहां पर थाना प्रभारी सदानंद सिंह के द्वारा पकड़े गए सभी मवेशियों को किसानों के बीच वितरित किया गया. कुछ दिन पहले पशु तस्करों के द्वारा रांची में ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी को गाड़ी से रौंद कर मार डाला था. जिसके बाद गुमला जिले के रायडीह थाना में भी इसी तरह की वारदात हुई थी.

गुमला: पिछले दिनों रांची में एक महिला पुलिसकर्मी को पशु तस्करों ने अपनी गाड़ी से रौंद दिया था. एक बार फिर इसी तरह का मामला गुमला में सामने आया है. हालांकि इस बार पशु तस्कर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए हैं. पशु तस्करों ने बैरिकेडिंग तोड़ते हुए पुलिस कर्मियों को कुचलने का प्रयास किया लेकिन वे बाल बाल बच गए. इसके बाद बिशुनपुर थाना पुलिस ने वाहन में सवार सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: संध्या टोपनो हत्याकांड: 20 जुलाई की रात क्या हुआ था तुपुदाना में, क्यों सवालों के घेरे में है रांची पुलिस

जानकारी के अनुसार, बिशुनपुर थाना के प्रभारी सदानंद सिंह को गुप्त सूचना मिली कि महुआडांड़ की ओर से एक ट्रक में गोवंश की अवैध तस्करी हो रही है. ये भी सूचना मिली की ट्रक को एक बोलेरो स्कॉट कर रही है और वे बिशुनपुर की ओर आ रहे हैं. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी सदानंद सिंह के द्वारा तत्काल एक टीम का गठन कर थाने के समीप बैरिकेडिंग कर दी. लेकिन पशु तस्करों बैरिकेड देखकर अपने वाहन की रफ्तार बढ़ा दी और पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया. हालांकि इस दौरान बोलेरो बैरिकेड से टकराई और पलट गई. जिसके बाद बोलेरो और ट्रक में सवार पशु तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

देखें वीडियो

वहीं, मवेशी पकड़े जाने की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे जहां पर थाना प्रभारी सदानंद सिंह के द्वारा पकड़े गए सभी मवेशियों को किसानों के बीच वितरित किया गया. कुछ दिन पहले पशु तस्करों के द्वारा रांची में ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी को गाड़ी से रौंद कर मार डाला था. जिसके बाद गुमला जिले के रायडीह थाना में भी इसी तरह की वारदात हुई थी.

Last Updated : Jul 29, 2022, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.