गुमला: पिछले दिनों रांची में एक महिला पुलिसकर्मी को पशु तस्करों ने अपनी गाड़ी से रौंद दिया था. एक बार फिर इसी तरह का मामला गुमला में सामने आया है. हालांकि इस बार पशु तस्कर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए हैं. पशु तस्करों ने बैरिकेडिंग तोड़ते हुए पुलिस कर्मियों को कुचलने का प्रयास किया लेकिन वे बाल बाल बच गए. इसके बाद बिशुनपुर थाना पुलिस ने वाहन में सवार सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: संध्या टोपनो हत्याकांड: 20 जुलाई की रात क्या हुआ था तुपुदाना में, क्यों सवालों के घेरे में है रांची पुलिस
जानकारी के अनुसार, बिशुनपुर थाना के प्रभारी सदानंद सिंह को गुप्त सूचना मिली कि महुआडांड़ की ओर से एक ट्रक में गोवंश की अवैध तस्करी हो रही है. ये भी सूचना मिली की ट्रक को एक बोलेरो स्कॉट कर रही है और वे बिशुनपुर की ओर आ रहे हैं. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी सदानंद सिंह के द्वारा तत्काल एक टीम का गठन कर थाने के समीप बैरिकेडिंग कर दी. लेकिन पशु तस्करों बैरिकेड देखकर अपने वाहन की रफ्तार बढ़ा दी और पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया. हालांकि इस दौरान बोलेरो बैरिकेड से टकराई और पलट गई. जिसके बाद बोलेरो और ट्रक में सवार पशु तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
वहीं, मवेशी पकड़े जाने की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे जहां पर थाना प्रभारी सदानंद सिंह के द्वारा पकड़े गए सभी मवेशियों को किसानों के बीच वितरित किया गया. कुछ दिन पहले पशु तस्करों के द्वारा रांची में ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी को गाड़ी से रौंद कर मार डाला था. जिसके बाद गुमला जिले के रायडीह थाना में भी इसी तरह की वारदात हुई थी.