गुमला: नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले के एक आरोपी को जेल दिया गया है. जबकि अन्य दो को बाल सुधार गृह भेजा गया है. दो जून को गुमला थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था. नाबालिग ने थाने में आवेदन देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की थी.
ये भी पढ़ें: Gumla Crime News: गुमला पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो को किया गिरफ्तार, वाहन भी किया जब्त
घटना को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड का उद्घाटन करते हुए एसपी गुमला के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक सह प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया और लगातार अभियान चलाया गया. छापेमारी दल ने इस कांड के अभियुक्त धोधरा निवासी 19 वर्षीय बृज मिंज को उसके गांव धोधरा से गिरफ्तार किया. इसके अलावा दो नाबालिग आरोपियों को निरुद्ध किया गया है. वहीं दो अन्य आरोपी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं. जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है.
गौरतलब है कि दो जून को जिले के गांव में एक शादी समारोह चल रहा था. शादी समारोह में शामिल होने के लिए गई नाबालिग को बदमाश जबरन स्कूटर में बिठा कर ले गए. जहां आरोपियों ने उसके साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया. जिसमें दो नाबालिग भी शामिल थे. इस घटना से पीड़िता के परिवारवालों में आक्रोश है. आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग पुलिस प्रशासन से की है. मामले में तीन आरोपी पुलिस के कब्जे में आ गए है. जिसमें से दो नाबालिग हैं. वहीं एक अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.