गुमला: विशुनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम टेमरकरचा में बीते 10 अप्रैल को उग्रवादियों द्वारा विकास कार्य सड़क निर्माण में लगे वाहन पर आगजनी की घटना में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है. इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अभियान एसपी मनीष कुमार, इस्पेक्टर मनोज कुमार, थानेदार अमित कुमार चौधरी व कुंदन सिंह ने जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: Gumla News: अवैध तरीके से ले जाए जा रहे 13 पशुओं को पुलिस ने किया बरामद, तस्कर हुए फरार
पेवर मशीन को किया आग के हवाले: इस संबंध में अभियान एसपी ने बताया कि बीते 10 अप्रैल को सत्य कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा जमटी से टेमरकरचा सड़क बनाने का काम किया जा रहा था. जिसमें काम कर रहे एक वाहन को आग लगा दिया गया था. पीएलएफआई का पर्चा फेंक कर काम को रोक देने की बात कही गई थी. गौरतलब है कि पीएलएफआई उग्रवादियों ने काम पर लगे एक रोलर व पेवर मशीन को आग के हवाले कर दिया था. जिसके बाद से इलाके में भय का माहौल था. लगातार पुलिस छानबीन कर रही थी. जिसके बाद एक आरोपी अजय की गिरफ्तारी हुई है.
भय बनाने के लिए घटना को दिया अंजाम: घटना के प्रकाश में उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के 6-7 अज्ञात लोगों के विरुद्ध विशुनपुर थाना में प्राथमिकी कर कार्रवाई की जा रही थी. अनुसंधान के क्रम में यह सामने आया कि अजय उरांव एवं उनके साथियों ने भय का माहौल बनाने के लिए घटना की योजना बनाई थी.
आरोपी लोहरदगा का निवासी: अजय उरांव उर्फ संजय उरांव उर्फ दिलजल उरांव जो लोहरदगा जिला के कैरो प्रखंड अंतर्गत तोरांग गांव का रहने वाला है, जिसकी घटना में संलिप्तता के संबंध में पुलिस को सबूत मिला है. जिसके बाद आवश्यक पूछताछ के लिए केरल राज्य से अजय उरांव को गुमला लाया गया. पूछताछ के क्रम में अजय ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की एवं अपने साथी कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान जी का नाम बताया. सुल्तान रांची जिला के चान्हो थाना अंतर्गत बलसोकरा का रहने वाला है.
कट्टा और जिंदा गोली बरामद: अजय की निशानदेही पर कट्टा 0.315 बोर की जिंदा गोली व एक पीएलएफआई का पर्चा बरामद की गई है. इसके साथ ही अभियान एसपी ने यह भी बताया कि बाकी उग्रवादियों की भी गिरफ्तारी के लिए छानबीन की जा रही है. उन्हें भी जल्द गिरफ्तारी कर लिया जायेगा.