गुमलाः पूसो थाना क्षेत्र में कैलाश राम की हत्या (Kailash murder case ) गुरुवार को गोली मारकर कर दी गई थी. पूसो थाने की पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से देसी पिस्टल भी बरामद हुआ है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ेंः Murder in Gumla: दावली से काटकर चाची की हत्या, घटना को अंजाम देकर फरार हुआ भतीजा
एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने बताया कैलाश कुरु थाना क्षेत्र का रहने वाला था. लेकिन बचपन से ही अपने मामा के घर पूसो में रहता था. गुरुवार की शाम विजय रवि ने बहला फुसला कर नगरा डीपा केड़या बगीचा के पास ले गया और गोली मारकर फरार हो गया. गोली की आवास सुनने के बाद स्थानीय पवन राम और संतोष राम पहुंचे और आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कैलाश के मामा ने विजय को आरोपी बनाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई. प्राथमिकी में बताया गया कि 8 माह पहले नाली निर्माण को लेकर विजय और कैलाश के बीच विवाद हुआ था. इस विवाद के बाद विजय ने लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा था. एसपीडीओ ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कार्रवाई शुरू की गई और आरोपी को विजय को खेररा जंगल से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी विजय के पास से दो देसी पिस्टल, दो जिंदा गोली और 6 खोखा बरामद किया है.