ETV Bharat / state

गुमला सात दिनों के लिए बंद, पहला दिन रहा सफल

author img

By

Published : Jul 25, 2020, 10:48 PM IST

गुमला चैंबर ऑफ कॉमर्स 25 जुलाई से लेकर आगामी 31 जुलाई तक सात दिनों के लिए व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद करने का निर्णय लिया है. इस बंद को गुमला के अधिकांश दुकानदार समर्थन करते हुए अपने-अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखा. वहीं, कुछ दुकाने खुली देखी गई.

Gumla closed for seven days due to corona, Growing Corona in Gumla, news of Gumla Chamber of Commerce, कोरोना के कारण गुमला सात दिनों के लिए बंद, गुमला में बढ़ता कोरोना, गुमला चैंबर ऑफ कॉमर्स की खबरें
गुमला बंद

गुमला: शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए व्यापारिक संगठन गुमला चैंबर ऑफ कॉमर्स 25 जुलाई से लेकर आगामी 31 जुलाई तक सात दिनों के लिए व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद करने का निर्णय लिया है. हालांकि, इस बंद से चैंबर ऑफ कॉमर्स ने दवाखाना, डेयरी, सब्जी मंडी, पेट्रोल पंप और एलपीजी गैस एजेंसी को मुक्त रखा है. चेंबर ऑफ कॉमर्स के इस आह्वान को कई सामाजिक संगठनों के साथ ही स्थानीय विधायक ने भी समर्थन दिया है.

देखें पूरी खबर

कुछ व्यापारियों ने नहीं दिया समर्थन
चैंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर शनिवार से बंद का पहला दिन शुरू हो गया है. इस बंद को गुमला के अधिकांश दुकानदार समर्थन करते हुए अपने-अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखा है. लेकिन शहर के कुछ बड़े प्रतिष्ठानों को बंद का समर्थन करते हुए नहीं पाया गया. कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आधे शटर को खोलकर रखा था तो कुछ ने पूरे शटर खोल रखे थे. ऐसे में चैंबर के सात दिनों तक बंद के इस आह्वान का पहले दिन में ही कुछ व्यापारियों ने अपना समर्थन नहीं देकर अपनी मंशा जाहिर कर दी है.

ये भी पढ़ें- बरसात के बावजूद जमीन हो रही गर्म, घरवाले परेशान

छोटे दुकानदारों ने बंद का समर्थन किया
चैंबर ऑफ कॉमर्स के बंद के आह्वान को लेकर गुमला के पूर्व चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रमेश कुमार चीनी का कहना है कि बंदी के पहले दिन ही कुछ बड़े दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठानों को खोल रखा था. वहीं, छोटे दुकानदारों ने बंद का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि गुमला चैंबर ऑफ कॉमर्स का निर्णय के विरुद्ध जाने वाले व्यापारियों को समझा कर उन्हें प्रतिष्ठानों को बंद करने के लिए कहा जाएगा.

ये भी पढ़ें- कारगिल विजय दिवस विशेष: गुमला के शहीद बिरसा उरांव की जिद ने जीती जंग

व्यापारियों का समर्थन
वहीं, गुमला चैंबर ऑफ कॉमर्स के वर्तमान अध्यक्ष हिमांशु केशरी ने कहा कि शहर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण लोगों के हित को ध्यान में रखकर व्यापारिक संगठनों को एक सप्ताह के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है. बंद के पहले दिन में व्यापारियों ने अपार समर्थन दिया है.

गुमला: शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए व्यापारिक संगठन गुमला चैंबर ऑफ कॉमर्स 25 जुलाई से लेकर आगामी 31 जुलाई तक सात दिनों के लिए व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद करने का निर्णय लिया है. हालांकि, इस बंद से चैंबर ऑफ कॉमर्स ने दवाखाना, डेयरी, सब्जी मंडी, पेट्रोल पंप और एलपीजी गैस एजेंसी को मुक्त रखा है. चेंबर ऑफ कॉमर्स के इस आह्वान को कई सामाजिक संगठनों के साथ ही स्थानीय विधायक ने भी समर्थन दिया है.

देखें पूरी खबर

कुछ व्यापारियों ने नहीं दिया समर्थन
चैंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर शनिवार से बंद का पहला दिन शुरू हो गया है. इस बंद को गुमला के अधिकांश दुकानदार समर्थन करते हुए अपने-अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखा है. लेकिन शहर के कुछ बड़े प्रतिष्ठानों को बंद का समर्थन करते हुए नहीं पाया गया. कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आधे शटर को खोलकर रखा था तो कुछ ने पूरे शटर खोल रखे थे. ऐसे में चैंबर के सात दिनों तक बंद के इस आह्वान का पहले दिन में ही कुछ व्यापारियों ने अपना समर्थन नहीं देकर अपनी मंशा जाहिर कर दी है.

ये भी पढ़ें- बरसात के बावजूद जमीन हो रही गर्म, घरवाले परेशान

छोटे दुकानदारों ने बंद का समर्थन किया
चैंबर ऑफ कॉमर्स के बंद के आह्वान को लेकर गुमला के पूर्व चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रमेश कुमार चीनी का कहना है कि बंदी के पहले दिन ही कुछ बड़े दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठानों को खोल रखा था. वहीं, छोटे दुकानदारों ने बंद का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि गुमला चैंबर ऑफ कॉमर्स का निर्णय के विरुद्ध जाने वाले व्यापारियों को समझा कर उन्हें प्रतिष्ठानों को बंद करने के लिए कहा जाएगा.

ये भी पढ़ें- कारगिल विजय दिवस विशेष: गुमला के शहीद बिरसा उरांव की जिद ने जीती जंग

व्यापारियों का समर्थन
वहीं, गुमला चैंबर ऑफ कॉमर्स के वर्तमान अध्यक्ष हिमांशु केशरी ने कहा कि शहर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण लोगों के हित को ध्यान में रखकर व्यापारिक संगठनों को एक सप्ताह के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है. बंद के पहले दिन में व्यापारियों ने अपार समर्थन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.