गुमलाः जिला में पंचायत प्रमुख के पति द्वारा बैंककर्मी को पीटने मामला गरमाया हुआ (Gumla bank worker assault) है. इसको लेकर पंचायत प्रमुख के पति सहित दर्जनों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसके साथ ही गिरफ्तारी नहीं होने पर बैंक यूनियन ने हड़ताल करने की चेतावनी दी है.
इसे भी पढ़ें- महिला मजदूरों में बीच सड़क पर झोटा-झोटी, तमाशा देखने जुटी भीड़
गुमला जिला के घाघरा थाना क्षेत्र (ghagra police station) में बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत एग्रीकल्चर ऑफिसर विवेक प्रशांत कुजूर के साथ प्रमुख के पति कृष्णा लोहरा द्वारा मारपीट (Pramukhs husband assaulted Bank worker) की गयी. मारपीट की घटना में उसके सहयोगियों सहित 10-12 अज्ञात लोगों पर बैंक परिसर में कर्मचारी को धमकी देने और सरकार काम में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज (bank worker assault FIR lodged) करायी गयी है. बैंक ऑफ इंडिया रांची यूनियन के मुख्य प्रबंधक मयंकधर तिवारी और शाखा प्रबंधक विकास तिग्गा ने लिखित आवेदन देकर बताया कि मारपीट की इस घटना से बैंककर्मी काफी डरे हुए हैं और उन पर जान का डर बना हुआ है. उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने की सूरत में बैंक बंद कर हड़ताल करने की चेतावनी (Bank shutdown and strike warning) दी है.
वहीं इस मामले को लेकर थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी ने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आरोपियों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी और बैंककर्मियों को पुलिस की ओर से सुरक्षा भी प्रदान की जाएगी. हालांकि इस मामले पर आरोपी प्रमुख के पति ने इन तमाम आरोपों का खंडन किया है. घटना को लेकर उन्होंने कहा कि इस तरह के झूठे आरोप लगाकर उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है. यहां बता दें कि इससे पूर्व भी बैंक के शाखा प्रबंधक साथ मारपीट की घटना हो चुकी है. इसी कारण से कोई भी कर्मचारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की घाघरा शाखा नहीं आना चाहते हैं.
क्या था मामलाः बैंककर्मी विनय कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति को दस हजार रुपये केसीसी लोन के तहत बैंक द्वारा स्वीकृत की गयी थी. उसी लोन की रकम को बढ़ाने की बात उस व्यक्ति ने प्रमुख के पति कृष्णा लोहरा के पास कहा गया. तब कृष्ण ने उस व्यक्ति से कहा कि बैंककर्मी से फोन पर बात कराना पर बैंककर्मी ने बात करने से इनकार कर दिया. बताया जाता है जिसके कुछ देर बाद कृष्ण अपने साथियों के साथ बैंक पहुंच कर बैंककर्मी के हाथ पैर तोड़ने का धमकी दी और एक बैंक के कर्मी विवेक प्रशांत कुजूर के साथ मारपीट करने लगे. बैंक परिसर में हंगामा होता देख आननफानन में पुलिस को इसकी सूचना दी गयी और सभी कर्मचारी बैंक छोड़ अपने घर चले गए.