गुमलाः जिला पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त सर्च अभियान में पुलिस ने करौंदी क्रशर के समीप ट्रैक्टर से भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक का जखीरा बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने मौके से चार अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार लोगों में अजहर उर्फ गोलू, राजू साहू, सुंदर साहू और राज साहू शामिल हैं. वहीं ट्रैक्टर से 360 पीस जिलेटिन और 35 पीस इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर जब्त किया गया है.
इसे भी पढ़ें- देवघर में अवैध हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस बरामद
नक्सली संगठन तक जिलेटिन पहुंचाने की योजना
प्रभारी एसपी शम्स परवेज ने बताया कि ट्रैक्टर में लदे विस्फोटक को बरामद कर चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार दो युवक खरिया पाड़ा और दो युवक करौंदी के निवासी हैं. यह विस्फोटक करौंदी निवासी क्रशर मालिक विनोद साहू का है. पुलिस विनोद साहू से संपर्क कर जिलेटिन के कागजातों की मांग कर रही है.
कागजातों को देखने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. विनोद साहू की ओर से अक्सर पहाड़ में जिलेटिन की मदद से विस्फोट कर गिट्टी क्रशर मशीन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा था. शुक्रवार को भी भारी मात्रा में विस्फोटक ले जाने की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस ने छापामारी कर जिलेटिन से भरे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया था. नक्सली संगठन तक इस जिलेटिन को पहुंचाने की योजना थी. प्रभारी एसपी शम्स परवेज ने बताया कि शुक्रवार को कराैंदी में बरामद अवैध विस्फोटक मामले में अभी जांच जारी है.