ETV Bharat / state

सरयू राय ने एकसाथ 60 योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास, 1571 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण

गुमला में खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने एक कार्यक्रम में कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार के किए कई कार्यों को गिनवाया. कार्यक्रम में सरयू राय ने कुल 1571 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया.

कार्यक्रम में खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय
author img

By

Published : Oct 15, 2019, 4:08 PM IST

गुमला: सुबे के खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मंत्री सरयू राय ने एक कार्यक्रम में 22 योजनाओं का उद्घाटन किया. साथ ही 38 योजनाओं का शिलान्यास भी किया. सरयू राय ने कुल 1571 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया. इस कार्यक्रम में 50 लाभुकों को वेदव्यास आवास योजना का लाभ, 26 लाभुकों को मेधावी पुत्र-पुत्री छात्रवृत्ति, 5 महिलाओं को मातृत्व सुविधा और छह माह की पांच बच्चियों का अन्न्प्रासन्न कराया गया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-झारखंड के 24 किसान आज इजरायल के लिए हुए रवाना, सीखेंगे कृषि तकनीक के नए गुर

जिन योजनाओं शिलान्यास हुआ है, वो हैं टांगीनाथ धाम की पहाड़ी पर जाने वाली पथ नाली की मरम्मत और पथ चौड़ीकरण, आंजन धाम में नाग गुफा के ऊपर छत और सीढ़ी का निर्माण, आंजन धाम, बाघमुंडा, पंपापुर में 4-4 अदद गुमटी नुमा दुकान का निर्माण, पीसीसी पथ निर्माण, पुलिया निर्माण, जिला परिषद की पुलिया निर्माण, आरसीसी पुलिया निर्माण, भवन प्रखंड में तहसील, कचहरी, हलका कर्मचारी आवास निर्माण कार्य, शिक्षा विभाग के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पालकोट में बालिका छात्रावास का निर्माण, लघु सिंचाई प्रमंडल गुमला के प्रखंड में आकांक्षी जिला योजना अंतर्गत ऊपर खटंगा से कोबी टोली मार्ग में तीन स्पेन का पुलिया निर्माण और एक स्पेन की पुलिया निर्माण योजनाओं का शिलान्यास.

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: 35 सीटों पर कांग्रेस की दावेदारी, संथाल की 7 सीट पर नजर: रामेश्वर उरांव

कार्यक्रम में आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री सरयू राय ने कहा कि सेना से लेकर अन्य सेवाओं में गुमला जिला का योगदान अमूल्य है. पाक सीमा पर गोलीबारी में शहीद जवान संतोष गोप को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश है. सरकार की नीति के कारण हमारा पड़ोसी देश आज पूरी दुनिया में अलग-थलग पड़ गया है. उन्होंने कहा कि पहले जब पड़ोसी देश की ओर से गोलियां चलती थी तो उसका जवाब नहीं दिया जाता था. लेकिन जब से नरेंद्र मोदी की सरकार केंद्रीय सत्ता में आई है तब से पड़ोसी देश की हर गोली का जवाब गोली से दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि सरकार ने 2014 के चुनाव में जितनी बातें अपनी घोषणा पत्र में कही थी उसे पूरा किया है. जिसमें भारत सरकार का अहम योगदान है. सरयू राय ने कहा कि केंद्र सरकार की कई योजनाओं को राज्य की सरकार ने लागू किया है.

आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी या नहीं बनेगी इस सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव में जो भी खड़ा होता है वह यही सोचता है कि वह जीतेगा. लेकिन जनता की शुभकामनाएं जिसे ज्यादा मिलती हैं, वही जीतता है. फिर भी लोगों के बीच जो माहौल है भाजपा अधिक जगहों से जीतेगी. पार्टी के लोगों ने कहा है कि हम 65 से ज्यादा जाएंगे पर हम जितना भी जाएं पार्टी को अच्छी बहुमत से जीत मिलने का अनुमान है.

गुमला: सुबे के खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मंत्री सरयू राय ने एक कार्यक्रम में 22 योजनाओं का उद्घाटन किया. साथ ही 38 योजनाओं का शिलान्यास भी किया. सरयू राय ने कुल 1571 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया. इस कार्यक्रम में 50 लाभुकों को वेदव्यास आवास योजना का लाभ, 26 लाभुकों को मेधावी पुत्र-पुत्री छात्रवृत्ति, 5 महिलाओं को मातृत्व सुविधा और छह माह की पांच बच्चियों का अन्न्प्रासन्न कराया गया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-झारखंड के 24 किसान आज इजरायल के लिए हुए रवाना, सीखेंगे कृषि तकनीक के नए गुर

जिन योजनाओं शिलान्यास हुआ है, वो हैं टांगीनाथ धाम की पहाड़ी पर जाने वाली पथ नाली की मरम्मत और पथ चौड़ीकरण, आंजन धाम में नाग गुफा के ऊपर छत और सीढ़ी का निर्माण, आंजन धाम, बाघमुंडा, पंपापुर में 4-4 अदद गुमटी नुमा दुकान का निर्माण, पीसीसी पथ निर्माण, पुलिया निर्माण, जिला परिषद की पुलिया निर्माण, आरसीसी पुलिया निर्माण, भवन प्रखंड में तहसील, कचहरी, हलका कर्मचारी आवास निर्माण कार्य, शिक्षा विभाग के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पालकोट में बालिका छात्रावास का निर्माण, लघु सिंचाई प्रमंडल गुमला के प्रखंड में आकांक्षी जिला योजना अंतर्गत ऊपर खटंगा से कोबी टोली मार्ग में तीन स्पेन का पुलिया निर्माण और एक स्पेन की पुलिया निर्माण योजनाओं का शिलान्यास.

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: 35 सीटों पर कांग्रेस की दावेदारी, संथाल की 7 सीट पर नजर: रामेश्वर उरांव

कार्यक्रम में आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री सरयू राय ने कहा कि सेना से लेकर अन्य सेवाओं में गुमला जिला का योगदान अमूल्य है. पाक सीमा पर गोलीबारी में शहीद जवान संतोष गोप को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश है. सरकार की नीति के कारण हमारा पड़ोसी देश आज पूरी दुनिया में अलग-थलग पड़ गया है. उन्होंने कहा कि पहले जब पड़ोसी देश की ओर से गोलियां चलती थी तो उसका जवाब नहीं दिया जाता था. लेकिन जब से नरेंद्र मोदी की सरकार केंद्रीय सत्ता में आई है तब से पड़ोसी देश की हर गोली का जवाब गोली से दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि सरकार ने 2014 के चुनाव में जितनी बातें अपनी घोषणा पत्र में कही थी उसे पूरा किया है. जिसमें भारत सरकार का अहम योगदान है. सरयू राय ने कहा कि केंद्र सरकार की कई योजनाओं को राज्य की सरकार ने लागू किया है.

आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी या नहीं बनेगी इस सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव में जो भी खड़ा होता है वह यही सोचता है कि वह जीतेगा. लेकिन जनता की शुभकामनाएं जिसे ज्यादा मिलती हैं, वही जीतता है. फिर भी लोगों के बीच जो माहौल है भाजपा अधिक जगहों से जीतेगी. पार्टी के लोगों ने कहा है कि हम 65 से ज्यादा जाएंगे पर हम जितना भी जाएं पार्टी को अच्छी बहुमत से जीत मिलने का अनुमान है.

Intro:गुमला : सुबे के खाद्य ,सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री सह प्रभारी मंत्री गुमला जिला सरयू राय ने सोमवार को गुमला में आयोजित एक कार्यक्रम में विकास योजनाओं के 15261.025 लाख रुपये की लागत वाली 22 योजनाओं का किया उदघाटन 1532.025 लाखों रुपए की लागत वाली 38 योजनाओं का शिलान्यास भी किया इसके साथ ही 1097.600 लाख रुपए की लागत वाली कुल 1571 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया ।
बख्तर साए मुंडल सिंह स्मृति भवन में आयोजित कार्यक्रम में 50 लाभुकों को वेदव्यास आवास योजना ,26 लाभुकों को मेधावी पुत्र पुत्री छात्रवृत्ति, 5 महिलाओं को मातृत्व सुविधा एवं छह माह की पांच बच्चियों को अप्रसन्न कराया गया ।


Body:आज के कार्यक्रम में किए गए शिलान्यास योजनाओं में टांगीनाथ धाम की पहाड़ी पर जाने वाली पथ नाली की मरम्मत व पथ चौड़ीकरण, आंजन धाम में नाग गुफा के ऊपर छत व सीढ़ी का निर्माण, आंजन धाम, बाघमुंडा, पंपापुर में 4-4 अदद गुमटी नुमा दुकान का निर्माण, पीसीसी पथ निर्माण, पुलिया निर्माण ,जिला परिषद के पुलिया निर्माण, आरसीसी पुलिया निर्माण, भवन प्रखंड में तहसील कचहरी हल्का कर्मचारी आवास निर्माण कार्य, शिक्षा विभाग के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पालकोट में बालिका छात्रावास का निर्माण, लघु सिंचाई प्रमंडल गुमला के प्रखंड में आकांक्षी जिला योजना अंतर्गत ऊपर खटंगा से कोबी टोली पहुंच मार्ग में तीन स्पेन का पुलिया निर्माण रोड निर्माण एवं एक स्पेन का पुलिया निर्माण योजनाओं का शिलान्यास किया गया ।


Conclusion:कार्यक्रम में आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री सरयू राय ने कहा कि सेना से लेकर अन्य सेवाओं में गुमला जिला का योगदान अमूल्य है । पाक सीमा पर गोलीबारी में शहीद जवान संतोष गोप को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश है । सरकार की नीति के कारण हमारा पड़ोसी देश आज पूरे देश में अलग-थलग पड़ गया है। उन्होंने कहा कि पहले जब पड़ोसी देश की ओर से गोलियां चलती थी तो उसका जवाब नहीं दिया जाता था । लेकिन जब से नरेंद्र मोदी की सरकार केंद्रीय सत्ता में आई है तब से पड़ोसी देश की हर गोली का जवाब गोली से दिया जा रहा है ।
बाद में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने 2014 के चुनाव में जितनी बातें अपने घोषणा पत्र में कहा था उसे पूरा किया है , जिसमें भारत सरकार का अहम योगदान है । केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को राज्य की सरकार ने लागू किया है ।
आसन्न विधानसभा के चुनाव में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी या नहीं बनेगी इस सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव में जो भी खड़ा होता है वह यही सोचता है कि वह जीतेगा । लेकिन जनता की शुभकामनाएं जिसे ज्यादा मिलती है वही जीतता है फिर भी लोगों के बीच माहौल है भाजपा अधिक जगहों से जीतेगी । पार्टी के लोगों ने कहा है कि हम 65 से ज्यादा जाएंगे पर हम जितना भी जाए पार्टी को अच्छी बहुमत से जीत मिलने का अनुमान है ।
बाईट : सरयू राय ( खाद्य आपूर्ति मंत्री, झारखंड )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.