गुमला: जिले के घोर नक्सल प्रभावित पालकोट क्षेत्र के लोहखमन गांव में रविवार की देर रात सड़क निर्माण कार्य में लगे एक जेसीबी मशीन, एक हाइड्रा, एक रोलर और एक पानी की टंकी वाले ट्रैक्टर में आग लगा दिया गया. घटना के पीछे नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के दस्ते का हाथ होने का अंदेशा जताया जा रहा है. हालांकि, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है.
हो रहा था सड़क निर्माण का काम
गुमला के रायडीह और पालकोट प्रखंड के नक्सल प्रभावित इलाकों में बसे गांवों को पक्की सड़क से जोड़ने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, विशेष प्रमंडल गुमला, ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार, वित्त पोषित परियोजना के तहत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. इस सड़क की कुल लंबाई 5 किलोमीटर है, जिसकी लागत 174.79 लाख है.
ये भी पढ़ें-रांची: फेसबुक पर किया धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला पोस्ट, जगन्नाथपुर थाना में FIR दर्ज
2019 में शुरू हुआ था काम
इस सड़क का निर्माण कार्य जून 2019 में शुरू किया गया था, जिसे फरवरी 2020 तक पूरा करना था, लेकिन आगजनी की घटना से निर्माण कार्य पूरी तरह से ठप हो गया है. घोर नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण घटनास्थल पर पुलिस भी नहीं पहुंच पाई है. फिलहाल गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग भयभीत हैं और सड़क का निर्माण कार्य ठप हो गया है और सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूर भाग चुके हैं.