गुमला: जिले के करूंमगढ़ थाना क्षेत्र के कोलदा निवासी सुबरदान कुजूर ने अपने 23 वर्षीय पुत्र असीम कुजुर को लाठी-डंडे से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आरोपी खेत में हल चला रहा था. इसी दौरान असीम कुजूर अपने पिता के पास पहुंचा और पैसे की मांग करने लगा. इसी दौरान दोनों के बीच नोकझोंक हुई और गुस्से में पिता ने बेटे की लाठी से पीटकर हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें: लातेहार में तीन अपराधी गिरफ्तार, बेतला नेशनल पार्क में हिरण का किया था शिकार
जानकारी के अनुसार, असीम कुजूर लगातार पिता से पैसों की मांग करता रहता था जिससे उसके पिता परेशान थे. इसी दौरान जब उसने अपने पिता से पैसे मांगे को वह नाराज हो गया. बात बढ़ी और दोनों के बीच झड़प हो गई. इसी दौरान सुबरदान कुजूर ने अपने बेटे की पीट पीटकर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया. एसआई बुलेट गोराई ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी सुबरदान कुजूर को गिरफ्तार कर लिया है.