गुमलाः नाबालिग लड़की से दुष्कर्म में पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. आरोप है कि 2020 में पीड़िता अपने माता-पिता के साथ तमिलनाडु काम करने के लिए गई थी. यहीं पर उसके पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
ये भी पढ़ें-खिलौने बनाकर चीन को चुनौती दे रहीं देवघर की महिलाएं, देश के दूसरे राज्यों को भी कर रहीं सप्लाई
गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के एक गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना प्रकाश में आई है. इस गांव में एक पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बना डाला. शनिवार को पीड़िता और उसकी मां ने घाघरा थाने में केस दर्ज कराया. घाघरा थाने के थानेदार कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि 2020 में पीड़िता अपने माता-पिता के साथ तमिलनाडु काम करने के लिए गई थी. जहां उसके पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया. फिर वह अक्सर वारदात करने लगा. एक दिन उसकी मां ने घटना देख लिया, जिसके बाद 17 फरवरी को मां अपनी पुत्री को लेकर घर से भाग कर गुमला चली आई. कुछ लोगों से पीड़िता की मां ने सलाह ली. इसके बाद महिला अपनी पुत्री को लेकर शनिवार को घाघरा थाने आई. जहां घाघरा थाना के माध्यम से गुमला महिला थाना को सूचना दी. महिला थाना प्रभारी प्रियंका तिर्की घाघरा थाने आई और प्राथमिकी दर्ज कर पीड़िता को गुमला ले गई.