गुमला: पानी की समस्या हमेशा से ही किसानों के लिए परेशानी का सबब रहा है. ये दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है, यही परेशानी गुमला के असनी पंचायत क्षेत्र के किसानों की है. जहां पानी की कमी के कारण वे सूखी जमीन पर खेती करने को मजबूर हैं.
20 साल पहले असनी पंचायत क्षेत्र से 100 मीटर स्थित एक नदी पर चेकडैम का निर्माण कराया गया था, लेकिन अब यह चेक डैम काफी जीर्णशीर्ण हो गया है. जिस कारण असनी पंचायत क्षेत्र के किसान सूखी जमीन पर खेती करने के लिए मानसून पर निर्भर रहते हैं.
जब बारिश का मौसम आता है, तभी इन खेतों में खेती हो पाती है. जिसके कारण गांव वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसी कड़ी में चेक डैम का पुनर्निर्माण कराने को लेकर असनी पंचायत क्षेत्र के किसानों ने सरकार से गुहार लगायी है और कहा कि यहा पर चेकडैम का पुन: निर्माण कराया जाए.
चेकडैम की करायी जाये मरम्मत
किसानों का कहना है कि इस इलाके में काफी बड़ा भूखंड खेती के लिए उपलब्ध है. यहां चेकडैम का निर्माण कराया गया है. इसके बावजूद यहां के किसान बड़े पैमाने पर खेतीबारी फिर सब्जी और अन्य तरह के अनाज की खेती नहीं कर सकते हैं क्योंकि यहां पानी की सुविधा नहीं है. जो चेकडैम है वह जीर्ण शीर्ण हो गया है .
हम सरकार से यह मांग करना चाहते हैं कि इस चेकडैम का जीर्णोद्धार कराया जाए. जिससे यहां के किसान इससे लाभान्वित हो सके. किसानों ने बताया कि अगर इस नदी में चेक डैम का पुनर्निर्माण करा दिया जाए. तो इस इलाके के हजारों किसान लाभान्वित होंगे और यहां के किसान सालों भर सब्जी की खेती कर सकेंगे.
चेकडैम के निर्माण कराये जाने के बाद, सबसे बड़ी बात कि इस क्षेत्र से जो बड़े पैमाने पर पलायन होता है वह रुक जाएगा. खेतों में पानी मिलने से किसान अपने खेतों में कई तरह की खेती कर सकेंगे. यहां के मजदूरों को रोजगार मिलेगा और यहां के किसानों की आमदनी बढ़ेगी. जिससे उनके रहन-सहन में सुधार होगा.