गुमला: जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के जाहूपपाठ क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान सीआरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम को कामयाबी मिली है. नक्सलियों ने जंगल में जमीन के अंदर विस्फोटक समेत कई सामान छिपाकर रखे थे.
विस्फोटक के साथ मिले ये सामान
सीआरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम को जो सामान मिले हैं उसमें इलेक्ट्रिक डेटोनेटर- 9 पीस, नन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर- 40 पीस, कारडेक्स वायर विस्फोटक, जिलेटिन स्टिक (पावर स्टिक) चार पीस 500 ग्राम, एक्सप्लोसिव अमोनियम नाइट्रेट और एक स्टील का डब्बा शामिल है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस का बीजेपी पर वार, कहा- चुनाव में बीजेपी को जनता सबक सिखाएगी
संयुक्त ऑपरेशन में सफलता
बता दें कि गुमला जिला में लंबे समय के बाद माओवादियों ने दस्तक देते हुए तीन-चार दिन पूर्व ही चैनपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद से ही पुलिस ने जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अभियान शुरू कर दिया था. इसी को लेकर पुलिस और सीआरपीएफ 158 बटालियन की संयुक्त टीम नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान बिशुनपुर थाना क्षेत्र के जाहूपपाठ के क्षेत्र में चला रही थी.