ETV Bharat / state

Gumla News: गुमला में कबाड़ से पर्यावरण वाटिका का किया निर्माण, स्क्रैप से शहर का सौंदर्यीकरण - पर्यावरण संरक्षण को लेकर सामूहिक शपथ

स्क्रैप से गुमला को सजाने-संवारने की पहल शुरू की गई है. गुमला नगर परिषद की ओर से स्क्रैप से पर्यावरण वाटिका का निर्माण कराया गया है. नगर परिषद प्रशासन की योजना पर्यावरण वाटिका को रिसाइक्लिंग पार्क के रूप में विकसित करने की है. इसके माध्यम से नगर परिषद ने लोगों को संदेश दिया है कि कबाड़ की वस्तुओं का भी प्रयोग कर शहर को सुंदर बनाया जा सकता है.

http://10.10.50.75//jharkhand/06-June-2023/jh-gum-03-risaikil-park-pkg-jhc10058_06062023083657_0606f_1686020817_1096.jpg
Environment Garden Constructed From Junk In Gumla
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 2:27 PM IST

गुमलाः नगर परिषद गुमला की ओर से शहर के पटेल चौक के पास खराब पाइपों और टायरों के उपयोग से पर्यावरण वाटिका का निर्माण कराया गया है. साथ ही वाटिका में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए जा रहे हैं. वहीं चौक के पास डिवाइडर वाले हिस्से को टायरों से सजाया गया है. वाटिका का शुभारंभ उपायुक्त सुशांत गौरव ने किया और इस अवसर पर पौधरोपण भी किया. उपायुक्त ने कहा कि गुमला को क्रमबद्ध तरीके से सजाने-संवारने की जरूरत है. इस कार्य में शहर के लोग प्रशासन और नगर परिषद का सहयोग करें.

ये भी पढ़ें-World Environment Day 2023: बंजर जमीन पर बंपर पैदावार, असुर जनजाति परिवारों में नाशपाती घोल रहा मिठास, पढ़िए ग्राउंड रिपोर्ट

पर्यावरण वाटिका को रिसाइक्लिंग पार्क के रूप में विकसित किया जाएगाः इस अवसर पर नगर परिषद के प्रशासक संजय कुमार ने कहा कि इस पर्यावरण वाटिका को रिसाइक्लिंग पार्क के रूप में विकसित करने की योजना है, जो संभवत राज्य का पहला रिसाइक्लिंग पार्क होगा. उन्होंने कहा कि पटेल चौक के पास जिस इलाके में दिन-भर लोग गंदगी फैलाते थे, अब उस इलाके को खूबसूरत बना कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया है.

स्वच्छ गुमला, सुंदर गुमला बनाने की हो रही पहलः वाटिका निर्माण करा कर प्रशासन ने संदेश दिया है कि शहर के गंदे से गंदे स्थान को खूबसूरत बनाया जा सकता है, वो भी कबाड़ की वस्तुओं का उपयोग कर. उन्होंने कहा कि स्वच्छ गुमला, सुंदर गुमला बनाने के लिए नगर परिषद प्रयास कर रही है.

पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों को दिलाई गई शपथः इससे पूर्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में नगर परिषद सभागार में पर्यावरण संरक्षण को लेकर सामूहिक शपथ दिलाई गई. बता दें कि पिछले आठ दिनों से नगर परिषद की ओर से लगातार पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कई जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इस दौरान अपर समाहर्ता सुधीर गुप्ता भी मौजूद थे.

अपर समाहर्ता ने लोगों से सहयोग करने की अपील कीः अपर समाहर्ता ने कहा कि नगर परिषद के कार्य धरातल में उतरते देख खुशी हो रही है. उन्होंने लोगों से शहर के सौंदर्यीकरण में आवश्यक सहयोग देने की अपील की. इस दौरान नगर परिषद के तमाम कर्मचारी और शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे.

गुमलाः नगर परिषद गुमला की ओर से शहर के पटेल चौक के पास खराब पाइपों और टायरों के उपयोग से पर्यावरण वाटिका का निर्माण कराया गया है. साथ ही वाटिका में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए जा रहे हैं. वहीं चौक के पास डिवाइडर वाले हिस्से को टायरों से सजाया गया है. वाटिका का शुभारंभ उपायुक्त सुशांत गौरव ने किया और इस अवसर पर पौधरोपण भी किया. उपायुक्त ने कहा कि गुमला को क्रमबद्ध तरीके से सजाने-संवारने की जरूरत है. इस कार्य में शहर के लोग प्रशासन और नगर परिषद का सहयोग करें.

ये भी पढ़ें-World Environment Day 2023: बंजर जमीन पर बंपर पैदावार, असुर जनजाति परिवारों में नाशपाती घोल रहा मिठास, पढ़िए ग्राउंड रिपोर्ट

पर्यावरण वाटिका को रिसाइक्लिंग पार्क के रूप में विकसित किया जाएगाः इस अवसर पर नगर परिषद के प्रशासक संजय कुमार ने कहा कि इस पर्यावरण वाटिका को रिसाइक्लिंग पार्क के रूप में विकसित करने की योजना है, जो संभवत राज्य का पहला रिसाइक्लिंग पार्क होगा. उन्होंने कहा कि पटेल चौक के पास जिस इलाके में दिन-भर लोग गंदगी फैलाते थे, अब उस इलाके को खूबसूरत बना कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया है.

स्वच्छ गुमला, सुंदर गुमला बनाने की हो रही पहलः वाटिका निर्माण करा कर प्रशासन ने संदेश दिया है कि शहर के गंदे से गंदे स्थान को खूबसूरत बनाया जा सकता है, वो भी कबाड़ की वस्तुओं का उपयोग कर. उन्होंने कहा कि स्वच्छ गुमला, सुंदर गुमला बनाने के लिए नगर परिषद प्रयास कर रही है.

पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों को दिलाई गई शपथः इससे पूर्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में नगर परिषद सभागार में पर्यावरण संरक्षण को लेकर सामूहिक शपथ दिलाई गई. बता दें कि पिछले आठ दिनों से नगर परिषद की ओर से लगातार पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कई जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इस दौरान अपर समाहर्ता सुधीर गुप्ता भी मौजूद थे.

अपर समाहर्ता ने लोगों से सहयोग करने की अपील कीः अपर समाहर्ता ने कहा कि नगर परिषद के कार्य धरातल में उतरते देख खुशी हो रही है. उन्होंने लोगों से शहर के सौंदर्यीकरण में आवश्यक सहयोग देने की अपील की. इस दौरान नगर परिषद के तमाम कर्मचारी और शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.