गुमलाः जिले के सदर थाना क्षेत्र के रकम शेरा डैम से गुरुवार की दोपहर मछुआरों ने मछली पकड़ने के लिए जाल फेंका. जाल में मछली की जगह वृद्ध का शव पानी से बाहर निकला. इसके बाद मछुआरों के बीच अफरा-तफरी मच गई.
यह भी पढ़ेंःगुमला के कन्हार टोली के पास युवक की हत्या, पार्टी के बाद निकला था टहलने
ग्रामीणों ने शव की पहचान बांगरू निवासी 65 वर्षीय बिरसु खड़िया के रूप में की है, जो रकम शेरा में रहता था. इस घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गई. इसके बाद आनन-फानन में पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया.
बुधवार की रात घर से निकला था मृतक
मृतक के परिजनों ने बताया कि उन्होंने बुधवार की रात में साथ खाना खाया था और खाने के बाद दरवाजा खोलकर देर रात्रि में बाहर निकले. इसके बाद लौट कर घर नहीं आए. दोपहर में मछुआरों की जाल में फंस कर उसका शव डैम से बाहर निकला. उन्होंने बताया कि मृतक थोड़ा मानसिक रूप से तनाव में रहता था. परिजनों ने आशंका जताई है की डैम में डूबने से मौत हो गई हैं. हालांकि, पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी हैं.