गुमलाः बकरीद (eid ul adha) को लेकर देशभर में तैयारियां व्यापक तौर पर की जा रही है. इसके साथ ही झारखंड में त्योहार को लेकर प्रशासनिक तैयारी भी अंतिम चरण में है. इसी कड़ी में गुमला में बकरीद को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक (peace committee meeting regarding Bakrid) संपन्न हुई. जिसको लेकर डीसी ने शांतिपूर्ण तरीके पर्व मनाने और सोशल मीडिया पर निगरानी रखने का आदेश दिया है.
इसे भी पढ़ें- सावन और बकरीद को लेकर रांची पुलिस ने शुरू की तैयारियां, शांति समिति की बैठक में लिये गये अहम निर्णय
गुमला जिला जनसंपर्क कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को ईद उल अजहा (बकरीद) को लेकर (Bakrid in Gumla) जिला के उपायुक्त सुशांत गौरव (Gumla DC Sushant Gaurav) की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित (District level peace committee meeting) की गयी. जिसमें मुख्य रूप से आपसी विश्वास के साथ सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मिल-जुलकर त्योहार मनाने का बात कही गयी है. शांति समिति की बैठक को लेकर जिला उपायुक्त ने कहा कि गुमला जिला में जितने भी समुदाय हैं उनके प्रतिनिधियों को बस इस बात पर ध्यान दिलाया गया कि जो गुमला का सौहार्द्र का इतिहास अब तक बनाए रखा है उसको बरकरार रखें.
आगे उन्होंने कहा कि अभी का समय थोड़ा कठिन चल रहा है इस दृष्टिकोण से विशेष सतर्कता बरतने और अधिक जिम्मेदार बनने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि त्योहार को लेकर अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है, कुछ बिंदु हैं जहां पर ज्यादा ध्यान रखा जाएगा. उपायुक्त ने कहा कि हमें पूरी आशा है और सभी लोगों ने भी आश्वस्त किया है कि ऐसा कोई घटना नहीं होगा ना ही होने दिया जाएगा, जिससे गुमला की छवि किसी भी प्रकार से धूमिल हो.