ETV Bharat / state

दो अलग जगहों से 2 युवकों का शव बरामद, कई दिनों से थे लापता

गुमला में दो अलग-अलग जगहों से दो युवकों का शव कुएं से बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार दोनों युवक कुछ समय से लापता थे. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

dead body found of two youths from different places in Gumla
दो युवकों का शव बरामद
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 5:04 PM IST

गुमलाः पुलिस ने दो अलग-अलग जगह के कुएं से दो युवकों का शव बरामद किया गया है. पहला युवक सिसई थाना क्षेत्र के कूचई टोली निवासी 42 वर्षीय लछू का शव उसके घर से कुछ दूर एक कुएं से बरामद किया गया. वहीं, मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव में सरहुल के अगले दिन उत्सव का माहौल था. लछू ने देर शाम तक गांव में ही शराब का सेवन किया था, जिसके बाद से वह लापता था. वहीं आज सुबह उसका शव एक कुएं में तैरता हुआ पाया गया.

ये भी पढ़ें-धनबाद में दो वाहनों की टक्कर,1 की मौत,सात घायल

दूसरा मामला

दूसरे मामले में घाघरा थाना क्षेत्र की पुलिस ने चुंदरी गांव के कटिया टोली में 35 वर्षीय भैया राम महली का शव बरामद किया है. गांव के ही विष्णु महली और देवेंद्र महली ने बताया कि भैया राम की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. वह गत सोमवार की शाम लगभग 8:00 बजे घर में लड़ाई करने के बाद से निकला था तब से वह गायब था. वहीं आज उसका शव कुएं से मिला है. दोनों मामले में फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.

गुमलाः पुलिस ने दो अलग-अलग जगह के कुएं से दो युवकों का शव बरामद किया गया है. पहला युवक सिसई थाना क्षेत्र के कूचई टोली निवासी 42 वर्षीय लछू का शव उसके घर से कुछ दूर एक कुएं से बरामद किया गया. वहीं, मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव में सरहुल के अगले दिन उत्सव का माहौल था. लछू ने देर शाम तक गांव में ही शराब का सेवन किया था, जिसके बाद से वह लापता था. वहीं आज सुबह उसका शव एक कुएं में तैरता हुआ पाया गया.

ये भी पढ़ें-धनबाद में दो वाहनों की टक्कर,1 की मौत,सात घायल

दूसरा मामला

दूसरे मामले में घाघरा थाना क्षेत्र की पुलिस ने चुंदरी गांव के कटिया टोली में 35 वर्षीय भैया राम महली का शव बरामद किया है. गांव के ही विष्णु महली और देवेंद्र महली ने बताया कि भैया राम की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. वह गत सोमवार की शाम लगभग 8:00 बजे घर में लड़ाई करने के बाद से निकला था तब से वह गायब था. वहीं आज उसका शव कुएं से मिला है. दोनों मामले में फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.