गुमला: जिले में कुरकुरा थाना क्षेत्र के ईचागुटू गांव से कुछ दूरी पर झाड़ियों से पुलिस ने एक किशोर का शव बरामद किया है. शव की पहचान बसिया थाना क्षेत्र के ऊंचडीह कुजरी टोली गांव निवासी अमृत सुरीन (15) के रूप में हुई है. वह कोनबीर नवाटोली के स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ाई करता था.
इसे भी पढ़ें: गुमला: पोकला रेलवे ट्रैक में एक व्यक्ति का शव बरामद, एक्सिस बैंक सिमडेगा का था प्रबंधक
अमृत के परिजनों ने बताया कि 24 फरवरी को ईचागुटू गांव में एक शादी समारोह था, जिसमें वह गांव के दो अन्य लोगों के साथ शामिल हुआ था, उसके बाद से वह लापता था. परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला, रविवार को जानकारी मिली कि कुरकुरा पुलिस ने एक शव को बरामद किया है.
धारदार हथियार से हमला कर हत्या की आशंका
शव की सूचना पर बसिया एसडीपीओ विकास आनंद लागूरी घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की. उनके साथ मौके पर कुरकुरा थाना प्रभारी छोटू उरांव, बसिया थाना प्रभारी अनिल लिंडा समेत पुलिस बल के जवान मौजूद थे. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि धारदार हथियार से वार कर अमृत की हत्या की गई है.