गुमला: जिले के पोकला रेलवे स्टेशन के करीब रेलवे ट्रैक में एक व्यक्ति का शव मिला है. व्यक्ति की पहचान एक्सिस बैंक सिमडेगा के प्रबंधक 26 वर्षीय राकेश रोशन के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर कामडारा पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़े- बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर जिला में पांच जगह लगेगी चेकपोस्ट, 48 घंटे पहले सीमा को किया जाएगा सील
मृतक राकेश रांची बूटी मोड़ का रहने वाला था और पिछले 3 साल से सिमड़ेगा स्थित एक्सिस बैंक में सहायक मैनेजर के पद पर कार्यरत था. मिली जानकारी के अनुसार राकेश शुक्रवार को लगभग 11 बजे चंद्रलोक बस से रांची के लिए निकला था ओर तभी से लापता था. जिसके बाद से परिजन और उसके सहकर्मी खोजबीन में जुटे थे. मृतक के पिता वीरेंद्र कुमार शर्मा शुक्रवार को ही बेटे की तलाश में सिमड़ेगा पहुंचे. इस घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन कामडारा पहुंचे और शव को देखा. जिसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
5 मार्च को एनटीपीसी की थी परीक्षा
परिजनों के अनुसार मृतक राकेश रोशन की 5 मार्च को एनटीपीसी (रेलवे)की परीक्षा भी थी. परिजनों के अनुसार मृतक राकेश की 26 अप्रैल को शादी तय हुई थी.
राकेश रोशन की मौत, आत्महत्या या हत्या है?
पुलिस सभी बिंदुओं पर गहन जांच पड़ताल में जुटी है. मृतक सिमडेगा में एक वकील के घर पर किराये में रहता था और शुक्रवार को लगभग दिन के 11 बजे उसे झूलन सिंह चौक में देखा गया था. मृतक का मोबाइल भी रूम में ही था वो कामडारा कैसे पहूंचा यह कई सवालों को खड़ा कर रहा है. मृतक के पॉकेट से गौरव सुपर और चंद्र लोक नन स्टॉप बस के टिकट भी मिले हैं. घटना के दिन मृतक को बैंक से बुलावा भी आया था और वह मोबाइल गुम हो गया है. कहकर रूम से मोबाइल खोज कर आने की बात कह कर बैंक से चला गया था. इसके बाद से गायब हो गया. ये भी बताया जाता हैं कि मृतक कुछ दिन से छुट्टी पर था. बहरहाल मामला काफी संदेहहास्पद हो गया है कि मृतक क्या सचमुच आत्महत्या कर ली ? या फिर किसी गहरे साजिश के शिकार हो गये यह तो पुलिसिया जांच में ही स्पष्ट हो पाएगा.