गुमला: जिले के भरनो प्रखंड के अमलीया गांव में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के तहत बिरसा हरित ग्राम योजना से आम पौधा का वृक्षारोपण किया गया. उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा आम का पौधा लगाकर योजना का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जब फलदार पौधे तैयार हो जाएंगे तो इसमें होने वाले फल से किसानों की आय वृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा. उन्होंने वृक्षारोपण को पर्यावरण संरक्षण का सबसे बड़ा साधन बताया.
उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी बिरसा हरित योजना के तहत् पूरे जिले में बड़े पैमाने पर फलदार वृक्षारोपण किया जाना है. इसके साथ ही साल, सखुआ, शीशम का पौधा भी लगाया जा रहा है. जिससे आने वाले समय में किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी तथा आय का स्रोत बढ़ेगा. साथ ही इस योजना में गांव के ही मनरेगा मजदूर काम करेंगे जिससे उन्हें मजदूरी मिलेगी. गांव के मजदूरों को काम की तलाश में कहीं और पलायन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
ये भी पढ़ें- उच्च शिक्षा की बेहतरी के लिए स्क्रीनिंग समिति का गठन, सीएम हेमंत सोरेन ने दी मंजूरी
भरनो प्रखंड के अमलीया गांव के रहने वाले पंकज सिंह के 01 एकड़ जमीन पर 120 फलदार पौधा लगाने के प्राक्कलित राशि 3,59,085 रूपये आवंटित की गई है. परती जमीन में वृक्षरोपन के लिए 120 फलदार पौधों के लिए गढ्ढा खोद लिया गया है. साथ ही वृक्ष के सुरक्षा के लिए पूरे जमीन की घेराबंदी की गई है.