ETV Bharat / state

मामूली विवाद में एक शराबी ने कुदाल से काटकर कर दी दोस्त की हत्या, ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले - लकेया गांव गुमला

गुमला में एक शराबी दोस्त ने अपने शराबी दोस्त की हत्या कर दी. शराब पीने के बाद दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसी विवाद में आक्रोशित होकर दोस्त ने कुदाल से काटकर दोस्त की हत्या कर दी.

murder in Gumla
murder in Gumla
author img

By

Published : Jul 7, 2023, 10:29 PM IST

गुमला: जिले के सिसई थाना क्षेत्र के लकेया गांव में मामूली आपसी विवाद में एक शराबी ने कुदाल से काटकर अपने शराबी दोस्त की हत्या कर दी. हत्या कर भाग रहे बहुरा उरांव को ग्रामीणों ने लकेया गांव के बाहर से पकड़ लिया और पुलिस को सौप दिया है. मामला शुक्रवार की सुबह करीब सवा 5 बजे की है. मृतक की पहचान लकेया गांव निवासी सुभाष उरांव उर्फ चंदन (58) के रूप में की गई है.

यह भी पढ़ें: Murder In Dumka: बेटे ने किया मां का कत्ल, ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुभाष उर्फ चंदन उरांव और बहुरा उरांव सुबह से ही घूम घूम कर शराब पी रहे थे. दोनो घूमते घूमते कुम्हार मोड़ आए थे. लौटने के क्रम में दोनो शराब के नशे में आश्रम विद्यालय के पीछे स्थित बुधु बगीचा में बैठ गए. इसी बीच दोनों में किसी बात को लेकर एक घंटे तक मामूली विवाद होता रहा. किसी बात से आक्रोशित होकर अचानक बहुरा ने बगल के टांड़ में धान बिचड़ा लगा रहे जतरु उरांव के खेत में रखे कुदाल उठा लिया और उससे सुभाष के सिर पर कई बार वार कर दिया. इससे घटनास्थल पर ही सुभाष की मौत हो गई. पास ही जतरु उरांव के टांड़ में धान बिचड़ा लगा रही महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इस शोर के बावजूद बहुरा ने मृतक के शव को घसीटते हुए कुछ दूर स्थित झाड़ी में फेंक दिया और वहां से फरार हो गया.

ग्रामीणों ने खदेड़कर हत्यारे दोस्त को पकड़ा: महिलाओं की शोर सुन कर भाग रहे बहुरा को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़. फिर उसे पुलिस को सौंप दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाने ले गई. ग्रामीणों के अनुसार चंदन उरांव सपरिवार बंगाल में रहता था. लकेया में उसकी पैतृक जमीन है. वह एनएच चौड़ीकरण में अधिग्रहित जमीन का मुआवजा का दूसरा किस्त लेने कुछ दिन पहले ही अपने घर लकेया गांव आया था.

गुमला: जिले के सिसई थाना क्षेत्र के लकेया गांव में मामूली आपसी विवाद में एक शराबी ने कुदाल से काटकर अपने शराबी दोस्त की हत्या कर दी. हत्या कर भाग रहे बहुरा उरांव को ग्रामीणों ने लकेया गांव के बाहर से पकड़ लिया और पुलिस को सौप दिया है. मामला शुक्रवार की सुबह करीब सवा 5 बजे की है. मृतक की पहचान लकेया गांव निवासी सुभाष उरांव उर्फ चंदन (58) के रूप में की गई है.

यह भी पढ़ें: Murder In Dumka: बेटे ने किया मां का कत्ल, ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुभाष उर्फ चंदन उरांव और बहुरा उरांव सुबह से ही घूम घूम कर शराब पी रहे थे. दोनो घूमते घूमते कुम्हार मोड़ आए थे. लौटने के क्रम में दोनो शराब के नशे में आश्रम विद्यालय के पीछे स्थित बुधु बगीचा में बैठ गए. इसी बीच दोनों में किसी बात को लेकर एक घंटे तक मामूली विवाद होता रहा. किसी बात से आक्रोशित होकर अचानक बहुरा ने बगल के टांड़ में धान बिचड़ा लगा रहे जतरु उरांव के खेत में रखे कुदाल उठा लिया और उससे सुभाष के सिर पर कई बार वार कर दिया. इससे घटनास्थल पर ही सुभाष की मौत हो गई. पास ही जतरु उरांव के टांड़ में धान बिचड़ा लगा रही महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इस शोर के बावजूद बहुरा ने मृतक के शव को घसीटते हुए कुछ दूर स्थित झाड़ी में फेंक दिया और वहां से फरार हो गया.

ग्रामीणों ने खदेड़कर हत्यारे दोस्त को पकड़ा: महिलाओं की शोर सुन कर भाग रहे बहुरा को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़. फिर उसे पुलिस को सौंप दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाने ले गई. ग्रामीणों के अनुसार चंदन उरांव सपरिवार बंगाल में रहता था. लकेया में उसकी पैतृक जमीन है. वह एनएच चौड़ीकरण में अधिग्रहित जमीन का मुआवजा का दूसरा किस्त लेने कुछ दिन पहले ही अपने घर लकेया गांव आया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.