ETV Bharat / state

Ivory Smuggler Arrested: हाथी दांत के दो तस्कर गिरफ्तार, भेजे गये जेल - झारखंड न्यूज

पहली बार गुमला में हाथी दांत की तस्करी हो रही है. लेकिन इसके खिलाफ वन विभाग द्वारा हुई कार्रवाई में दो तस्कर गिरफ्तार कर लिये गये. इनके पास से हाथी के दो दांत बरामद हुए हैं.

Ivory smuggler arrested in Gumla
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jul 17, 2023, 6:42 AM IST

गुमलाः वन्य जीवों को तस्कर और शिकारियों के हाथों से बचाना काफी मुश्किल हो रहा है. क्योंकि ऐसे लोग पैसों के लालच में जानवरों का शिकार करते हैं और उनके विभिन्न अंगों को मोटी रकम में बेच देते हैं. गुमला जिला में पहली बार ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां वन विभाग की ओर से हुई कार्रवाई में दो हाथी दांत तस्कर गिरफ्तार किये गये हैं.

इसे भी पढ़ें- Chaibasa Big News! शहर के कुम्हार टोली से कई हाथी दांत बरामद, 5 तस्कर गिरफ्तार

जिला में वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल की टीम ने गुमला शहरी क्षेत्र के कॉन्वेंट स्कूल के पास से रविवार को दो तस्करों को हांथी दांत के साथ गिरफ्तार किया है. इस मामले को लेकर गुमला वन प्रमंडल पदाधिकारी अहमद बेलाल अनवर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में हाथी दांत की तस्करी की जा रही है. इस प्राप्त सूचना पर तत्काल तस्करों की धर पकड़ के लिए एक टीम बनायी गयी. जिसके बाद शहरी क्षेत्र के रांची गुमला मार्ग पर स्थित कॉन्वेंट स्कूल के पास दो तस्करों को पकड़ा गया. जिनके पास से तलाशी के दौरान दो हाथी के दांत मिले हैं.

जिन दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें सिसई के पिलखी मोड़ के रहने वाले नवलकिशोर महतो और बसिया रोड सिसई के रहने वाले प्रेम साहु उर्फ प्रेम जायसवाल शामिल है. वन प्रमंडल पदाधिकारी ने कहा है कि गिरफ्तार तस्करों को सीजीएम न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया है. गुमला में पहली बार हाथी दांत के तस्कर के साथ 2 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. यहां पर भारी मात्रा में लकड़ी की तस्करी के बाद अब इस तरह का ये पहला मामला सामना आया है.

गुमलाः वन्य जीवों को तस्कर और शिकारियों के हाथों से बचाना काफी मुश्किल हो रहा है. क्योंकि ऐसे लोग पैसों के लालच में जानवरों का शिकार करते हैं और उनके विभिन्न अंगों को मोटी रकम में बेच देते हैं. गुमला जिला में पहली बार ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां वन विभाग की ओर से हुई कार्रवाई में दो हाथी दांत तस्कर गिरफ्तार किये गये हैं.

इसे भी पढ़ें- Chaibasa Big News! शहर के कुम्हार टोली से कई हाथी दांत बरामद, 5 तस्कर गिरफ्तार

जिला में वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल की टीम ने गुमला शहरी क्षेत्र के कॉन्वेंट स्कूल के पास से रविवार को दो तस्करों को हांथी दांत के साथ गिरफ्तार किया है. इस मामले को लेकर गुमला वन प्रमंडल पदाधिकारी अहमद बेलाल अनवर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में हाथी दांत की तस्करी की जा रही है. इस प्राप्त सूचना पर तत्काल तस्करों की धर पकड़ के लिए एक टीम बनायी गयी. जिसके बाद शहरी क्षेत्र के रांची गुमला मार्ग पर स्थित कॉन्वेंट स्कूल के पास दो तस्करों को पकड़ा गया. जिनके पास से तलाशी के दौरान दो हाथी के दांत मिले हैं.

जिन दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें सिसई के पिलखी मोड़ के रहने वाले नवलकिशोर महतो और बसिया रोड सिसई के रहने वाले प्रेम साहु उर्फ प्रेम जायसवाल शामिल है. वन प्रमंडल पदाधिकारी ने कहा है कि गिरफ्तार तस्करों को सीजीएम न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया है. गुमला में पहली बार हाथी दांत के तस्कर के साथ 2 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. यहां पर भारी मात्रा में लकड़ी की तस्करी के बाद अब इस तरह का ये पहला मामला सामना आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.