गुमला: शुक्रवार को जिले में सड़क दुर्घटना में एक दंपती की मौत हो गई. दंपती अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पेड़े से टकरा गई. जिस कारण यह हादसा हो गया. इस दुर्घटना में दंपती का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है. दंपती जिले के सिसई थाना क्षेत्र के लकेया गांव के रहने वाले थे. मृतक की पहचान 50 वर्षीय नंद राम उरांव और उनकी पत्नी मुनी देवी 45 वर्षीय के रूप में हुई है. घायल पुत्र जयश्री उरांव का प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र सिसई में इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें: Accident in Dhanbad: मां का डेथ सर्टिफिकेट लाने जा रहे बेटे की सड़क हादसे में मौत, बहू की हालत नाजुक
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हादसे के बारे में जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों में प्रदीप उरांव और पिंटू उरांव ने पुलिस को बताया है कि नंदराम उरांव ओझा भगत का काम करते थे. इसी सिलसिले में वे अपनी पत्नी और बेटे के साथ समल गांव दवा लेने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और रेड़वा अरिया बरटोली के पास एक पेड़ से जा टकराई. जिससे तीनों सड़क पर गिर पड़े. दुर्घटना के बाद आस-पास मौजूद स्थानीय लोग तीनों को लेकर आनन-फानन में प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र सिसई पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने नंदराम उरांव और उनकी पत्नी मुनी देवी को मृत घोषित कर दिया.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया: वहीं घटना की सूचना पर सिसई थाना के एसआई रघुनंदन प्रसाद मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. एसआई ने बताया कि एक्सीडेंट की सूचना मिली थी. जिसके बाद दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.