गुमला: जिले के परिसदन के सभागार में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर केंद्र सरकार पर झारखंड सरकार के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान झारखंड जैसे आदिवासी बहुल और गैर भाजपा शासित राज्य के साथ पक्षपात पूर्ण रवैया के खिलाफ आवाज उठाने और चरणबद्ध आंदोलन के लिए कांग्रेस पार्टी प्रतिबद्ध है. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि सूबे 14 में से 12 एनडीए के सांसद हैं, लेकिन वे सभी राशि कटौती के मसले पर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- प्रदेश में दुर्गा पूजा के लिए जारी गाइडलाइन में संशोधन, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
केंद्र सरकार के पास जीएसटी कंपनसेशन बकाया
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि डीवीसी की ओर से जिस 5,417.50 करोड़ रुपये बकाये की बात की जा रही है. वह सारा बकाया पूर्ववर्ती सरकार रघुवर दास के समय का है. सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि एक और केंद्र सरकार खुद कोरोना संकट की बात कह कर गैर भाजपा शासित राज्यों को जीएसटी क्षतिपूर्ति के बकाया भुगतान देने से इंकार कर रही है. केंद्र सरकार के पास झारखंड सरकार का अभी 2,982 करोड़ रुपये जीएसटी कंपनसेशन मद में बकाया है. वहीं 38,600 करोड़ रुपये कोल इंडिया और सेल पर खान विभाग का बकाया है. इसके अलावा 33 हजार करोड़ रुपये कोल कंपनियों पर लगान का बकाया है.