गुमला: भाउराव देवरस स्मृति न्यास गुमला की ओर से भारतीय नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 पर गुमला जिला मुख्यालय स्थित रौनियार धर्मशाला के सभागार में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. सीएए को लेकर आयोजित इस गोष्ठी के पीछे समाज में यह संदेश पहुंचाया जाना है कि यह कानून नागरिकता देने का है, किसी भी भारतीय की नागरिकता लेने वाला नहीं.
'हम इस देश के नागरिक हैं और हमेशा रहेंगे'
विचार गोष्ठी में चर्चा की गई कि जो आज कुछ लोग दिग्भ्रमित होकर इस कानून का विरोध कर रहे हैं, वे किसी नेता के बहकावे में नहीं आएं. वे यह सोचें कि हम इस देश के नागरिक हैं और हमेशा रहेंगे.
ये भी पढ़ें- दिव्यांगों ने आपस में बांटे सुख-दुख, पिकनिक में सांसद जयंत सिन्हा भी साथ आए नजर
'विपक्ष लोगों को भ्रमित कर रही'
इस गोष्ठी में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य ने कहा कि सीएए नागरिकता देने के लिए बनाया गया है. किसी की नागरिकता लेने के लिए नहीं. उन्होंने कहा कि जो लोग पाकिस्तान बांग्लादेश, अफगानिस्तान से प्रताड़ित होकर हिंदुस्तान में 31 दिसंबर 2014 तक आए हैं, उन लोगों को नागरिकता देने के लिए कानून बनाया गया है. लेकिन विपक्ष लोगों को भ्रमित कर रही है.