गुमला: विधानसभा आम निर्वाचन 2019 का परिणाम घोषित हो गया है. जिसमें गुमला जिला से सिसई, विशुनपुर और गुमला तीनों विधानसभा से जेएमएम के उम्मीदवार विजयी हुए हैं. इस बार के चुनाव में जिले की सभी सीटों से भाजपा को हार का सामना करना पड़ा. खासकर सिसई विधानसभा क्षेत्र जहां से भाजपा के उम्मीदवार विधानसभा स्पीकर डॉक्टर दिनेश उरांव थे, उन्हें भी करारी शिकस्त मिली है. इधर जिले से भाजपा को क्लीनस्वीप करने के बाद जेएमएम के नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी खुशी है.
चमरा लिंडा ने अशोक उरांव को हराया
जिले के विशुनपुर विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार अशोक उरांव को 63345 वोट मिले. जेएमएम के उम्मीदवार चमरा लिंडा को 80668 वोट मिले. इस विधानसभा से चमरा लिंडा 17323 मतों से विजयी हुए हैं.
भूषण तिर्की ने मिसिर कुजूर को हराया
वहीं, गुमला विधानसभा से जेएमएम प्रत्याशी भूषण तिर्की को 67130 वोट मिले जबकि भाजपा के उम्मीदवार मिशिर कुजूर को 59537 वोट मिले हैं. यहां से जेएमएम के प्रत्याशी भूषण तिर्की 7593 वोटों से विजयी हुए हैं.
ये भी पढ़ें- जीत के बाद बाबूलाल ने कहा, सरकार अच्छा काम करेगी तो करेंगे सहयोग, गलत कामों का होगा विरोध
जिग्गा सुसारण होरो से हारे दिनेश उरांव
जबकि हॉट सीट के रूप देखा जा रहा सिसई विधानसभा क्षेत्र जहां से सूबे के विधानसभा स्पीकर डॉक्टर दिनेश उरांव चुनावी मैदान में उम्मीदवार थे. उन्हें 55151 वोट मिले. जबकि जेएमएम के प्रत्याशी जिग्गा सुसारण होरो को 93591 वोट मिले. इस विधानसभा से विधानसभा स्पीकर डॉ दिनेश उरांव 38440 वोटों से हार गए.
ये भी पढ़ें- JMM विधायक दल की बैठक में हेमंत के नाम पर लगेगी मुहर, सरकार बनाने का पेश कर सकते हैं दावा
ईटीवी भारत से खास बातचीत
विशुनपुर विधानसभा से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज कर हैट्रिक लगाने वाले जेएमएम के विधायक चमरा लिंडा ने ईटीवी भारत से खास बात करते हुए कहा कि पिछले 5 सालों में लोगों में एक रिएक्शन आया था और पिछली सरकार इसमें खरा नहीं उतर पाई थी, जिससे यह परिणाम आया है.
'हेमंत सोरेन ने किया अथक प्रयास'
चमरा लिंडा ने कहा कि जिसके लिए झारखंड का निर्माण किया गया था जिसमें बहुत सारे लोगों ने लड़ाइयां लड़ी थी, उनको फायदा नहीं हुआ. यह उनके फायदे के लिए यह परिणाम बहुत मायने रखेगा. उन्होंने कहा कि जीत का पूरा श्रेय हेमंत सोरेन को जाता है. जहां एक तरफ देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और कई मुख्यमंत्री थे, तो दूसरी तरफ अकेले हेमंत सोरेन उनका सामना कर रहे थे, यह कोई मामूली बात नहीं है. हेमंत सोरेन के अथक प्रयास का ही यह परिणाम है जिसका श्रेय उन्हें जाता है.
ये भी पढ़ें- पाकुड़ की तीनों सीट पर महागठबंधन का कब्जा, स्टीफन और आलम ने कहा- जनता का साथ मिला
'जल, जंगल, जमीन का विकास करना ही मकसद'
वहीं, गुमला विधानसभा से विजयी हुए जेएमएम के प्रत्याशी भूषण तिर्की ने कहा कि यह जीत यूपीए गठबंधन की जीत है. वे तो सिर्फ एक उम्मीदवार थे. यह जीत झारखंड के मूल माटी आदिवासी की जीत है. आने वाले समय में यहां के लोगों का भाईचारगी, सभी जाति धर्म के बीच आपसी सद्भाव बना रहे इसके लिए मिलकर प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि जल, जंगल, जमीन का विकास करना ही उनका मकसद है.