ETV Bharat / state

गुमला से तीनों विधानसभा से बीजेपी का सफाया, विनर बोले- 5 सालों के एक्शन का है रिएक्शन - भूषण तिर्की

गुमला जिला से सिसई, विशुनपुर और गुमला तीनों विधानसभा से जेएमएम के उम्मीदवार विजयी हुए हैं. जहां जेएमएम के चमरा लिंडा ने भाजपा के अशोक उरांव को हराया. वहीं जेएमएम के ही गुमला विस सीट से भूषण तिर्की ने बीजेपी के मिशिर कुजूर को मात दी. वहीं सिसई से भाजपा के उम्मीदवार विधानसभा स्पीकर डॉक्टर दिनेश उरांव को जेएमएम के जिग्गा सुसारण होरो ने हरा दिया.

Jharkhand Assembly Election result 2019, Chamra Linda, Bhushan Tirkey news, gumla Assembly Seat, jharkhand result 2019 latest, jharkhand result 2019 update, jharkhand result 2019, jharkhand assembly election result 2019, झारखंड विधानसभा रिजल्ट, झारखंड रिजल्ट 2019, झारखंड चुनाव नतीजे, झारखंड चुनाव नतीजे 2019, झारखंड चुनाव न्यूज, गुमला विधानसभा सीट, चमरा लिंडा, भूषण तिर्की
जीत का जश्न
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 2:00 PM IST

गुमला: विधानसभा आम निर्वाचन 2019 का परिणाम घोषित हो गया है. जिसमें गुमला जिला से सिसई, विशुनपुर और गुमला तीनों विधानसभा से जेएमएम के उम्मीदवार विजयी हुए हैं. इस बार के चुनाव में जिले की सभी सीटों से भाजपा को हार का सामना करना पड़ा. खासकर सिसई विधानसभा क्षेत्र जहां से भाजपा के उम्मीदवार विधानसभा स्पीकर डॉक्टर दिनेश उरांव थे, उन्हें भी करारी शिकस्त मिली है. इधर जिले से भाजपा को क्लीनस्वीप करने के बाद जेएमएम के नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी खुशी है.

देखें पूरी खबर

चमरा लिंडा ने अशोक उरांव को हराया
जिले के विशुनपुर विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार अशोक उरांव को 63345 वोट मिले. जेएमएम के उम्मीदवार चमरा लिंडा को 80668 वोट मिले. इस विधानसभा से चमरा लिंडा 17323 मतों से विजयी हुए हैं.

भूषण तिर्की ने मिसिर कुजूर को हराया
वहीं, गुमला विधानसभा से जेएमएम प्रत्याशी भूषण तिर्की को 67130 वोट मिले जबकि भाजपा के उम्मीदवार मिशिर कुजूर को 59537 वोट मिले हैं. यहां से जेएमएम के प्रत्याशी भूषण तिर्की 7593 वोटों से विजयी हुए हैं.

ये भी पढ़ें- जीत के बाद बाबूलाल ने कहा, सरकार अच्छा काम करेगी तो करेंगे सहयोग, गलत कामों का होगा विरोध

जिग्गा सुसारण होरो से हारे दिनेश उरांव
जबकि हॉट सीट के रूप देखा जा रहा सिसई विधानसभा क्षेत्र जहां से सूबे के विधानसभा स्पीकर डॉक्टर दिनेश उरांव चुनावी मैदान में उम्मीदवार थे. उन्हें 55151 वोट मिले. जबकि जेएमएम के प्रत्याशी जिग्गा सुसारण होरो को 93591 वोट मिले. इस विधानसभा से विधानसभा स्पीकर डॉ दिनेश उरांव 38440 वोटों से हार गए.

ये भी पढ़ें- JMM विधायक दल की बैठक में हेमंत के नाम पर लगेगी मुहर, सरकार बनाने का पेश कर सकते हैं दावा

ईटीवी भारत से खास बातचीत
विशुनपुर विधानसभा से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज कर हैट्रिक लगाने वाले जेएमएम के विधायक चमरा लिंडा ने ईटीवी भारत से खास बात करते हुए कहा कि पिछले 5 सालों में लोगों में एक रिएक्शन आया था और पिछली सरकार इसमें खरा नहीं उतर पाई थी, जिससे यह परिणाम आया है.

'हेमंत सोरेन ने किया अथक प्रयास'
चमरा लिंडा ने कहा कि जिसके लिए झारखंड का निर्माण किया गया था जिसमें बहुत सारे लोगों ने लड़ाइयां लड़ी थी, उनको फायदा नहीं हुआ. यह उनके फायदे के लिए यह परिणाम बहुत मायने रखेगा. उन्होंने कहा कि जीत का पूरा श्रेय हेमंत सोरेन को जाता है. जहां एक तरफ देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और कई मुख्यमंत्री थे, तो दूसरी तरफ अकेले हेमंत सोरेन उनका सामना कर रहे थे, यह कोई मामूली बात नहीं है. हेमंत सोरेन के अथक प्रयास का ही यह परिणाम है जिसका श्रेय उन्हें जाता है.

ये भी पढ़ें- पाकुड़ की तीनों सीट पर महागठबंधन का कब्जा, स्टीफन और आलम ने कहा- जनता का साथ मिला

'जल, जंगल, जमीन का विकास करना ही मकसद'
वहीं, गुमला विधानसभा से विजयी हुए जेएमएम के प्रत्याशी भूषण तिर्की ने कहा कि यह जीत यूपीए गठबंधन की जीत है. वे तो सिर्फ एक उम्मीदवार थे. यह जीत झारखंड के मूल माटी आदिवासी की जीत है. आने वाले समय में यहां के लोगों का भाईचारगी, सभी जाति धर्म के बीच आपसी सद्भाव बना रहे इसके लिए मिलकर प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि जल, जंगल, जमीन का विकास करना ही उनका मकसद है.

गुमला: विधानसभा आम निर्वाचन 2019 का परिणाम घोषित हो गया है. जिसमें गुमला जिला से सिसई, विशुनपुर और गुमला तीनों विधानसभा से जेएमएम के उम्मीदवार विजयी हुए हैं. इस बार के चुनाव में जिले की सभी सीटों से भाजपा को हार का सामना करना पड़ा. खासकर सिसई विधानसभा क्षेत्र जहां से भाजपा के उम्मीदवार विधानसभा स्पीकर डॉक्टर दिनेश उरांव थे, उन्हें भी करारी शिकस्त मिली है. इधर जिले से भाजपा को क्लीनस्वीप करने के बाद जेएमएम के नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी खुशी है.

देखें पूरी खबर

चमरा लिंडा ने अशोक उरांव को हराया
जिले के विशुनपुर विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार अशोक उरांव को 63345 वोट मिले. जेएमएम के उम्मीदवार चमरा लिंडा को 80668 वोट मिले. इस विधानसभा से चमरा लिंडा 17323 मतों से विजयी हुए हैं.

भूषण तिर्की ने मिसिर कुजूर को हराया
वहीं, गुमला विधानसभा से जेएमएम प्रत्याशी भूषण तिर्की को 67130 वोट मिले जबकि भाजपा के उम्मीदवार मिशिर कुजूर को 59537 वोट मिले हैं. यहां से जेएमएम के प्रत्याशी भूषण तिर्की 7593 वोटों से विजयी हुए हैं.

ये भी पढ़ें- जीत के बाद बाबूलाल ने कहा, सरकार अच्छा काम करेगी तो करेंगे सहयोग, गलत कामों का होगा विरोध

जिग्गा सुसारण होरो से हारे दिनेश उरांव
जबकि हॉट सीट के रूप देखा जा रहा सिसई विधानसभा क्षेत्र जहां से सूबे के विधानसभा स्पीकर डॉक्टर दिनेश उरांव चुनावी मैदान में उम्मीदवार थे. उन्हें 55151 वोट मिले. जबकि जेएमएम के प्रत्याशी जिग्गा सुसारण होरो को 93591 वोट मिले. इस विधानसभा से विधानसभा स्पीकर डॉ दिनेश उरांव 38440 वोटों से हार गए.

ये भी पढ़ें- JMM विधायक दल की बैठक में हेमंत के नाम पर लगेगी मुहर, सरकार बनाने का पेश कर सकते हैं दावा

ईटीवी भारत से खास बातचीत
विशुनपुर विधानसभा से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज कर हैट्रिक लगाने वाले जेएमएम के विधायक चमरा लिंडा ने ईटीवी भारत से खास बात करते हुए कहा कि पिछले 5 सालों में लोगों में एक रिएक्शन आया था और पिछली सरकार इसमें खरा नहीं उतर पाई थी, जिससे यह परिणाम आया है.

'हेमंत सोरेन ने किया अथक प्रयास'
चमरा लिंडा ने कहा कि जिसके लिए झारखंड का निर्माण किया गया था जिसमें बहुत सारे लोगों ने लड़ाइयां लड़ी थी, उनको फायदा नहीं हुआ. यह उनके फायदे के लिए यह परिणाम बहुत मायने रखेगा. उन्होंने कहा कि जीत का पूरा श्रेय हेमंत सोरेन को जाता है. जहां एक तरफ देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और कई मुख्यमंत्री थे, तो दूसरी तरफ अकेले हेमंत सोरेन उनका सामना कर रहे थे, यह कोई मामूली बात नहीं है. हेमंत सोरेन के अथक प्रयास का ही यह परिणाम है जिसका श्रेय उन्हें जाता है.

ये भी पढ़ें- पाकुड़ की तीनों सीट पर महागठबंधन का कब्जा, स्टीफन और आलम ने कहा- जनता का साथ मिला

'जल, जंगल, जमीन का विकास करना ही मकसद'
वहीं, गुमला विधानसभा से विजयी हुए जेएमएम के प्रत्याशी भूषण तिर्की ने कहा कि यह जीत यूपीए गठबंधन की जीत है. वे तो सिर्फ एक उम्मीदवार थे. यह जीत झारखंड के मूल माटी आदिवासी की जीत है. आने वाले समय में यहां के लोगों का भाईचारगी, सभी जाति धर्म के बीच आपसी सद्भाव बना रहे इसके लिए मिलकर प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि जल, जंगल, जमीन का विकास करना ही उनका मकसद है.

Intro:गुमला : विधानसभा आम निर्वाचन 2019 का परिणाम घोषित हो गया है । जिसमें गुमला जिला से सिसई, बिशुनपुर और गुमला तीनों विधानसभा से जेएमएम के उम्मीदवार विजयी हुए हैं । इस बार के चुनाव में जिले के दो विधानसभा की सीटों से भाजपा को हार का सामना करना पड़ा । खासकर सिसई विधानसभा क्षेत्र जहां से भाजपा के उम्मीदवार विधानसभा स्पीकर डॉक्टर दिनेश उरांव थे उन्हें भी करारी शिकस्त मिली है । इधर जिले से भाजपा को क्लीनस्वीप करने के बाद जेएमएम के नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी खुशी है ।


Body:जिले के बिशुनपुर विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार अशोक उरांव को 63345 वोट मिले । जेएमएम के उम्मीदवार चमरा लिंडा को 80668 वोट मिले । इस विधानसभा से चमरा लिंडा 17323 मतों से विजय हुए हैं ।
वहीं गुमला विधानसभा से जेएमएम के प्रत्याशी भूषण तिर्की को 67130 वोट मिले जबकि भाजपा के उम्मीदवार मिशिर कुजूर को 59537 वोट मिले हैं ।।यहां से जेएमएम के प्रत्याशी भूषण तिर्की 7593 वोटों से विजयी हुए हैं । ।
जबकि हॉट सीट के रूप देखा जा रहा सिसई विधानसभा क्षेत्र जहां से सूबे के विधानसभा स्पीकर डॉक्टर दिनेश उरांव चुनावी मैदान में उम्मीदवार थे । उन्हें 55151 वोट मिले जबकि जेएमएम के प्रत्याशी जिग्गा सुसारण होरो को 93591 वोट मिले । इस विधानसभा से विधानसभा स्पीकर डॉ दिनेश उराँव 38440 वोटों से हार गए ।


Conclusion:बिशुनपुर विधानसभा से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज कर हैट्रिक लगाने वाले जेएमएम के विधायक चमरा लिंडा ने ईटीवी से खास बात करते हुए कहा कि पिछले 5 सालों में लोगों में एक रिएक्शन आया था और पिछली सरकार इसमें खरा नहीं उतर पाई थी जिससे यह परिणाम आया है । उन्होंने कहा कि जिसके लिए झारखंड का निर्माण किया गया था जिसमें बहुत सारे लोगों ने लड़ाइयां लड़ी थी उनको फायदा नहीं हुआ । यह उनके फायदे के लिए यह परिणाम बहुत मायने रखेगा । यहां के लोगों को नौकरियां में लाभ मिले ,झारखंड का एक अपना विधि-विधान नियम कानून जो यहां के लोगों के हित में है । जिससे लोगों का आर्थिक स्रोत बढ़े , क्रय शक्ति बढ़े इन सब चीजों के लिए प्रयास किया जाएगा । उन्होंने कहा कि जीत का पूरा श्रेय हेमंत सोरेन को जाता है । जहां एक तरफ देश के प्रधानमंत्री ,गृहमंत्री और कई मुख्यमंत्री थे तो दूसरी तरफ अकेले हेमंत सोरेन उनका सामना कर रहे थे यह कोई मामूली चीज नहीं है । हेमंत सोरेन का अथक प्रयास का ही यह परिणाम है जिसका श्रेय उन्हें जाता है ।
वहीं गुमला विधानसभा से विजयी हुए जेएमएम के प्रत्याशी भूषण तिर्की ने कहा कि यह जीत यूपीए गठबंधन की जीत है हम तो सिर्फ एक उम्मीदवार थे । यह जीत झारखंड के मूल माटी आदिवासी की जीत है । आने वाले समय में यहां के लोगों का भाईचारगी, सभी जाति धर्म के बीच आपसी सद्भाव बना रहे इसके लिए मिलकर प्रयास करेंगे । उन्होंने कहा कि सड़क ,पुल पुलिया बना देना ही विकास नहीं है विकास का मतलब यहां के लोगों का विकास होना चाहिए मूल माटी से जुड़े लोगों का विकास होना चाहिए । सड़क, पुल-पुलिया, बिजली यह तो जो भी सरकार आएगी करेगी . जल जंगल जमीन का विकास करना ही हमारा मकसद है ।

बाईट : चमरा लिंडा ( विधायक ,बिशुनपुर विधानसभा )
बाईट: भूषण तिर्की ( विधायक ,गुमला विधानसभा)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.