ETV Bharat / state

दिल्ली में गुमला के BSF जवान की मौत, पैतृक गांव में किया गया अंतिम संस्कार

गुमला में बीएसएफ जवान का अंतिम संस्कार किया गया. बताया जा रहा है कि पोगरा गांव के रहने वाले सीमा सुरक्षा बल में तैनात जेम्स बड़ा ड्यूटी ज्वाइंन करने जा रहा है. इसी दौरान दिल्ली में तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई.

BSF jawan cremated in Gumla
दिल्ली में रायडीह के बीएसएफ जवान की मौत
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 7:29 PM IST

गुमलाः रायडीह थाना क्षेत्र के पोगरा गांव के रहने वाले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के हेड कांस्टेबल जेम्स बड़ा की दिल्ली में मौत हो गई. बुधवार को ग्रामीणों ने उनका अंतिम संस्कार किया. इस मौके पर मुखिया इस्माइल कुजूर, रायडीह थाना प्रभारी अमित कुमार दल बल के साथ और ग्रामीण उपस्थित थे. परिजनों ने बताया कि जेम्स राजस्थान के जैसलमेर में बीएसएफ के 149 बटालियन मे तैनात थे. जेम्स बड़ा अपनी छुट्टी बिताकर जैसलमेर ड्यूटी पर जा रहे थे. इसी दौरान 18 जून को दिल्ली में अचानक तबीयत बिगड़ी. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ेंःगुमला पुलिस पर कोरोना का कहर, कोरोना संक्रमित एक जवान की मौत


मंगलवार की रात्रि में जवान का पार्थिव शरीर तिरंगा में लिपटा हुआ पैतृक गांव पहुंचा. रायडीह थाना प्रभारी ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इसके बाद ईसाई रीति रिवाज से अंतिम संस्कार के तहत कब्रिस्तान में दफनाया गया. बुधवार की सुबह पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान हजारीबाग के मेरु से आए बीएसएफ ने उन्हें अंतिम सलामी दी.

घर में पत्नी मोजेस्ता बड़ा और तीन पुत्र जेश्रेया बड़ा, ऋतिक बड़ा और रोहित बड़ा हैं. जैसलमेर से आए कांस्टेबल प्रणय कुमार ने बताया कि जो भी प्रावधान है, वह ससमय दे दिया जाएगा. अंत्येष्टि कार्य के लिए 38 हजार उपलब्ध कराया गया. पत्नी ने कहा कि घर में अकेले कमाने वाले थे, जो अब इस दुनिया में नहीं रहे. उन्होंने कहा कि पति के असमय निधन से परिवार चलाना मुश्किल होगा.

गुमलाः रायडीह थाना क्षेत्र के पोगरा गांव के रहने वाले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के हेड कांस्टेबल जेम्स बड़ा की दिल्ली में मौत हो गई. बुधवार को ग्रामीणों ने उनका अंतिम संस्कार किया. इस मौके पर मुखिया इस्माइल कुजूर, रायडीह थाना प्रभारी अमित कुमार दल बल के साथ और ग्रामीण उपस्थित थे. परिजनों ने बताया कि जेम्स राजस्थान के जैसलमेर में बीएसएफ के 149 बटालियन मे तैनात थे. जेम्स बड़ा अपनी छुट्टी बिताकर जैसलमेर ड्यूटी पर जा रहे थे. इसी दौरान 18 जून को दिल्ली में अचानक तबीयत बिगड़ी. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ेंःगुमला पुलिस पर कोरोना का कहर, कोरोना संक्रमित एक जवान की मौत


मंगलवार की रात्रि में जवान का पार्थिव शरीर तिरंगा में लिपटा हुआ पैतृक गांव पहुंचा. रायडीह थाना प्रभारी ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इसके बाद ईसाई रीति रिवाज से अंतिम संस्कार के तहत कब्रिस्तान में दफनाया गया. बुधवार की सुबह पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान हजारीबाग के मेरु से आए बीएसएफ ने उन्हें अंतिम सलामी दी.

घर में पत्नी मोजेस्ता बड़ा और तीन पुत्र जेश्रेया बड़ा, ऋतिक बड़ा और रोहित बड़ा हैं. जैसलमेर से आए कांस्टेबल प्रणय कुमार ने बताया कि जो भी प्रावधान है, वह ससमय दे दिया जाएगा. अंत्येष्टि कार्य के लिए 38 हजार उपलब्ध कराया गया. पत्नी ने कहा कि घर में अकेले कमाने वाले थे, जो अब इस दुनिया में नहीं रहे. उन्होंने कहा कि पति के असमय निधन से परिवार चलाना मुश्किल होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.